Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

UPElection-2022: AAP सांसद संजय सिंह ने की कई घोषणाएं

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा विधान सभा चुनाव के मद्देनजर कई घोषणाएं कर गए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अगर आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो प्रदेश के लोगों को तीन सौ यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी।

इतना ही नहीं उन्होंने पार्टी की आगामी रणनीति पर भी चर्चा की। नैनी और करेली में जनसभाओं को संबोधित करने के दौरान सांसद संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के 24 घंटे के अंदर घरेलू बिजली 300 यूनिट फ्री कर दी जाएगी।

इसके साथ ही प्रदेशवासियों को बिजली 24 घंटे मिलेगी और पिछला बकाया माफ कर दिया जाएगा। किसानों को खेती करने के लिए बिजली फ्री दी जाएगी। उन्होंने पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा की। कहा कि पांच अक्तूबर को बिजली मुफ्त जागरूकता रैली निकाली जाएगी। इसके बाद उन्होंने पार्टी के विधानसभा प्रभारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। कहा कि दिल्ली मॉडल को यूपी में भी घर-घर पहुंचाना होगा।

प्रदीप विश्वकर्मा की रिपोर्ट