Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

यूपी बोर्ड ने ढाई गुना बढ़ाई 10वीं और 12वीं की एग्जाम फीस, जानिए अब कितने रुपये चुकाने होंगे

लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) बोर्ड परीक्षाओं की परीक्षा शुल्क में अप्रत्याशित ढाई गुना की वृद्धि की है। यानी अब छात्र-छात्राओं के पहले की अपेक्षा ज्यादा परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा।

मिली जानकारी के मुताबिक, परिषद ने संशोधित परीक्षा शुल्क से संबंधित अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। इसके तहत सभी राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त व एडेड विद्यालयों में अब नए परीक्षा शुल्क दरों पर ही फीस ली जाएगी। इस संबंध में डीआईओएस ने सभी प्रधानाचार्यों को निर्देश भी दिया है।

बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षा शुल्क में 300 से लेकर 400 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। शुल्क में बढ़ोतरी की नई दर 11 जुलाई 2019 से शुरू हो रही आवेदन प्रक्रिया में लागू होगी।

पहले से कितना ज्यादा देना होगा परीक्षा शुल्क?

  • बोर्ड द्वारा परीक्षा शुल्क में बढ़ोतरी के बाद अब हाईस्कूल के छात्रों के 500 रुपये जमा करने होंगे। यह पहले 200 रुपये थे। इस तरह बोर्ड ने परीक्षा शुल्क में ढाई गुना वृद्धि की है।
  • हाई स्कूल व्यक्तिगत के परीक्षा का शुल्क 300 रुपये से बढ़ाकर 700 रुपये कर दिया गया है।
  • हाईस्कूल क्रेडिट सिस्टम संस्थागत व व्यक्तिगत के परीक्षा शुल्क में कोई वृद्धि की है। इन दोनों की परीत्रा शुल्क पहले की तरह क्रमश: 200 व 300 रुपये है।
  • इंटरमीडिएट संस्थागत व कृषि एवं व्यावसायिक वर्ग संस्थागत परीक्षा शुल्क को 220 रुपये से बढ़ाकर 600 रुपये कर दिया गया है।
  • इंटरमीडिएट कृषि एवं व्यावसायिक वर्ग व्यक्तिगत परीक्षा शुल्क को 400 रुपये से बढ़ाकर 800 रुपये कर दिया गया है।