Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

संयुक्त किसान मोर्चा (अराजनीतिक) जल्द बनाएगा आगामी एक्शन की रणनीति: लखविंद्र सिंह

सिरसा।।।( सतीश बंसल )  लखीमपुर खीरी मामले और किसान आंदोलन के दौरान बने केसों की वापसी के लिए संयुक्त  मोर्चा (अराजनीतिक) जल्द ही मीटिंग कर सख्त एक्शन के लिए आगे की रणनीति तैयार करेगा। रात्रि को होने वाली ऑनलाइन मीटिंग में आगामी रणनीति तय की जाएगी। यह बात लखविंद्र सिंह औलख व युवा किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने जाट धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उनके साथ गुरदास सिंह लकड़ांवाली, आत्मा राम झोरड़, प्रकाश ममेरां भी मौजूद थे। किसान नेताओं ने बताया कि लखीमपुर खीरीकिसान हत्याकांड मामले, किसान आंदोलन के दौरान बने हुए केसों की वापसी सहित एमएसपी गारंटी कानून, किसान मजदूर की कर्जमुक्ति आदि पर भी मीटिंग कर रणनीति तैयार की जाएगी।

आत्मा राम झोरड़ ने कहा कि बेशक जंतर-मंतर पर हुए प्रोग्राम को असफल करने में सरकार ने जगह-जगह बैरीगेट लगकर किसानों को रास्ते में रोका, लेकिन बावजूद इसके किसानों ने हजारों की संख्या में पहुंचकर सरकार को अपनी ताकत का अहसास भली भांति करवा दिया। बीकेई मीडिया प्रभारी गुरलाल भंगू ने बताया कि लखीमपुर खीरी के किसान हत्याकांड में किसानों की हत्या की साजिश रचने वाले अजय मिश्रा टैनी व उसके बेटे मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा साहित सभी दोषियों को सजा दिलाने व इस दौरान झूठे केस बनाकर जेलों में डाले गए किसानों की रिहाई पर भी मीटिंग में विशेष चर्चा की जाएगी। इस मौके पर गुरविंदर बेदी, अंग्रेज कोटली, भिंदा काहलो, भोला बाली, बलवान लोहान, मनोज कालीरावण, दविंद्र सिंह, सूबा सिंह, गुरजीत मान सहित अन्य किसान उपस्थित थे।