Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

चंद्रशेखर आजाद को नमन कर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुरू किया 2.0 स्वच्छ भारत अभियान

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर स्वच्छ भारत अभियान के दूसरे चरण 2.0 का शुभारंभ करने शुक्रवार को प्रयागराज पहुंचे l केंद्रीय मंत्री ने प्रयागराज में सर्वप्रथम शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क में पहुंचकर चंद्रशेखर आजाद को माल्यार्पण कर उन्हें नमन कर उनके प्रतिमा के बगल अशोक का वृक्ष लगाया l

इसके बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ प्रयागराज के सर्किट हाउस गए जहां क्षेत्रीय नेताओं से मुलाकात कर उनसे वार्तालाप किया l

सर्किट हाउस के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंच कर वहां स्वच्छ भारत अभियान 2.0 के लिए समीक्षा बैठक कर वहां से संगम तट पर पहुंचकर गंगा आरती कर स्वच्छता अभियान की शुरुआत किया l

इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने वहां मौजूद सभी लोगों से अपील किया कि 31 अक्टूबर तक चलने वाले इस स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए सभी लोग कदम से कदम मिलाकर अपना योगदान दे l

इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महात्मा गांधी द्वारा सफाई को लेकर कहे गए शब्दों को ध्यान में रखते हुए स्वच्छता अभियान की शुरुआत पूरे देश भर में किया है जिसे आज हम एक और सकारात्मक रूप मे प्रस्तुत करने जा रहा हूं l

उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान 2.0 के तहत इस पूरे महीने तक देशभर में गंगा तट से 12 किलोमीटर के अंतराल में प्लास्टिक मुक्त करने का लक्ष्य लेते हुए 75 लाख किलो प्लास्टिक देश के सभी गांव से समाप्त कर एक विश्व कीर्तिमान स्थापित करेंगे l