Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम को विंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेला जाएगा

टीम इंडिया इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर है। यहां रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम को विंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलना है। इसका पहला मुकाबला आज (29 जुलाई) रात 8 बजे त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के लिए ओपनर रोहित शर्मा ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है। वह आज वेस्टइंडीज की धुलाई के फुल मूड में नजर आ रहे हैं। दरअसल, रोहित ने खुद इसके संकेत दिए हैं। उन्होंने नेट्स में प्रैक्टिस के दौरान लंबे-लंबे शॉट लगाए हैं।

रोहित की इस प्रैक्टिस का वीडियो खुद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड  ने शेयर किया है। भारतीय बोर्ड ने कैप्शन में लिखा- टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच से पहले नेट्स में प्रैक्टिस करते हुए। दरअसल, शॉट्स खेलते समय रोहित के बल्ले से मनमोहक आवाज भी सुनाई दे रही है। बीसीसीआई भी यही आवाज फैन्स को सुनाना चाहता है। हाल ही में शिखर धवन की कप्तानी में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को उसी के घर में तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया है।इस सीरीज से रोहित शर्मा को भी आराम दिया गया था। मगर अब रोहित इस टी20 सीरीज के साथ टीम इंडिया में बतौर कप्तान वापसी कर रहे हैं। रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।