Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

हाथरस में किन्नर के साथ दो युवकों ने की छेड़खानी, मारपीट-पथराव, पीएसी तैनात

 

हाथरस। कस्बा सिकंदराराऊ के मोहल्ला नौखेल में एक दुकान पर कचौड़ी खा रहे किन्नर (थर्ड जेंडर) से दो युवकों की छेड़खानी के बाद दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ। जिसमें मारपीट व पथराव भी हुआ। पथराव में चार लोग घायल हो गए, जिनकों सिकंदराराऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। दोनों ही पक्षों से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

शुक्रवार की शाम जाकिर नाम का एक किन्नर एक अन्य युवक के साथ दुकान पर कचौड़ी खा रहा था। तभी वहां से गुजर रहे दो युवक उससे छेड़छाड़ करने लगे। जिसके बाद वहां उन लोगों के बीच मारपीट हुई। इस मारपीट के बाद दोनों ही पक्षों ने ही अपने-अपने लोगों को फोन कर बुला लिया। जब दोनों तरफ के तमाम लोग वहां इकट्ठा हो गए तो उनके बीच फिर मारपीट हुई और वही ईंटों के लगे चट्टे से लोगों ने ईंट उठाकर पथराव शुरू कर दिया। जिसमें चार लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सिकंदराराऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। स्थानीय लोगों ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत किया। वहीं, बाद में पहुंची पुलिस ने स्थिति पर काबू पाया। शनिवार को पुलिस ने इलाके में फ्लैग मार्च किया। इलाके में भारी मात्रा में पुलिस बल के साथ पीएसी भी तैनात कर दी गई है। फिलहाल पुलिस ने 06 नामजद व 10 अन्य के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

क्षेत्राधिकारी राजीव सिंह ने बताया कि समुदाय विशेष के दो लोग दुकान पर कचौड़ी खा रहे थे। उनका दो युवकों से झगड़ा हो गया। जिसके बाद दोनों ने ही फोन करके अपने-अपने लोगों को बुला लिया। उन लोगों के बीच मारपीट और पथराव हुआ। जिसे कुछ स्थानीय लोगों ने शांत कराया। फ़िलहाल इलाके में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है।