Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

दिल्ली से सिरसा और होशियारपुर के लिए चलेंगी दो जोड़ी स्पेशल रेलगाड़ियां

नई दिल्ली। रेल यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली से सिरसा और होशियारपुर के बीच शनिवार से दो जोड़ी स्पेशल रेलगाड़ियां शुरु की जाएंगी।

उत्तर रेलवे ने मंगलवार को बताया कि तिलकब्रिज-सिरसा-तिलकब्रिज दैनिक स्पेशल पूरी तरह आरक्षित रेलगाड़ी है। रेलगाड़ी संख्या 04087 तिलकब्रिज से 8 अगस्त को सांय 05.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन मध्यरात्रि 00.50 बजे सिरसा पहुंचेगी।

वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 04088 सिरसा से 9 अगस्त को तड़के 02.35 प्रस्थान कर उसी दिन सुबह 10.15 बजे तिलकब्रिज पहुंचेगी।

रास्ते में यह विशेष रेलगाड़ी शिवाजी ब्रिज, नई दिल्ली, दिल्ली सराय रोहिल्ला, पटेल नगर, दिल्ली कैंट, पालम, गुरुग्राम, पटोदी रोड़, रेवाड़ी, कोसली, झारली, चरखी दादरी, भिवानी, भवानी खेड़ा, हांसी, सतरोड़, हिसार, मंडी आदमपुर, भट्टू तथा डींग स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

उधर, दिल्लीा जं-होशियारपुर-दिल्ली जं. दैनिक मेल एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी अनारक्षित है। रेलगाड़ी संख्या 04089 दिल्ली जं. से 7 अगस्त को सांय 5 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 10.40 बजे होशियारपुर पहुंचेगी। वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 04090 होशियारपुर से 8 अगस्त सुबह 05.15 बजे प्रस्थान कर उसी दिन सुबह 10.15 बजे दिल्ली जं. पहुंचेगी।

रास्ते में यह विशेष रेलगाड़ी दिल्ली किशनगंज, विवेकानंदपुरी, दयाबस्ती, शकूरबस्ती, मंगोलपुरी, नांगलोई, मुंडका, घेवरा, बहादुरगढ़, असौंध, रोहदनगर, सांपला, इस्मायइला, हरियाणा, खारावाड़, अस्थल बोहर, रोहतक, लाहली (04089 का एकतरफा ठहराव), बामला (04089 का एकतरफा ठहराव), भिवानी सिटी (04089 का एकतरफा ठहराव), भिवानी, बबानी खेडा, जिताखेड़ी (04089 का एकतरफा ठहराव), हांसी तथा सतरोड़ स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।