Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय स्पोट्र्स फेस्ट संपन्न – शारीरिक शिक्षा विभाग की टीम बनी ओवरआल चैंपियन

सिरसा

शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज में आयोजित 2 दिवसीय स्पोट्र्स फेस्ट का मंगलवार को शानदार समापन हुआ। अंतिम दिन सभी इवेंट्स के फाइनल मुकाबले करवाए गए। जिसमें मुख्य रूप से 100, 400 मीटर की रेस, शूटिंग वॉलीबॉल, फुटबॉल, आर्म रेसलिंग, लंबी कूद, ऊंची कूद, डोज बॉल, शॉट पुट, जैवलिन थ्रो, 100 मीटर अध्यापकों की रेस के खिताबी मुकाबले हुए। साथ ही फन्नी गेम में बोरा रेस, थ्री लेग रेस का आयोजन भी करवाया गया। कार्यक्रम का समापन रंगारंग हरियाणवी डांस की प्रस्तुति से हुआ। दो दिवसीय स्पोर्ट्स फेस्ट में शारीरिक शिक्षा विभाग की टीम ओवरआल चैंपियन रही। जबकि एनसीसी कैडेट की टीम रनरअप रही। आदित्य और बंटी को बेस्ट एथलीट चुना गया। 400 मीटर रेस व रस्साकस्सी में शारीरिक शिक्षा विभाग की टीम प्रथम रही। इसी प्रकार डोजबॉल में एनसीसी कैडेट की टीम प्रथम रही। शूटिंग वॉलीबॉल में जियो ग्राफर्स की टीम प्रथम रही।

कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. दिलावर इन्सां ने कहा कि कॉलेज में इस तरह के अनुशासित और अद्भुत मुकाबलों का आयोजन कम देखने को मिलते है। खेल और खिलाडिय़ों के बारे में उन्होंने कहा के खेल के बिना जीवन को कभी सम्पूर्ण नहीं कहा जा सकता। इसलिए अपने जीवन में आपको जब भी अवसर प्राप्त हो खेल का पूरा आनंद लो और व्यायाम को अपने दिनचर्या का हिस्सा बनाओ। कार्यक्रम में मंच का संचालन राहुल ग्रोवर ने किया। अंत में पारितोषिक कार्यक्रम में सभी विजेता खिलाडिय़ों को कैश प्राइज, मेडल्स और सर्टिफि केट देकर सम्मानित किया