Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

ट्विटर का बड़ा कदम, अब खुद बताएगा किसे करें ‘अनफॉलो’

वॉशिंगटन: ट्विटर ने फेक अकाउंट और ट्रोलिंग की घटनाओं की रोकथाम के लिए बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने एक नया फीचर बनाया है, जो साइट के यूजर को बताएगा कि वह अपनी टाइमलाइन पर मौजूद किस व्यक्ति से बात कर सकता है और किसे अनफॉलो कर सकता है।

ट्विटर लाया अनफॉलो लिस्ट

दरअसल, ट्विटर ने ‘अनफॉलो लिस्ट’ का एक नया फीचर तैयार किया है। जिसके जरिये वह यूजर को बताएगा कि अपनी टाइमलाइन पर मौजूद किस व्यक्ति से वह काम बात करता है और चाहे तो वह इन्हें ‘अनफॉलो’ कर सकता है।

फेक अकाउंड और ट्रोलिंग पर होगी कमी

ट्विटर ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि उसने कुछ यूजर्स पर अनफॉलो लिस्ट आजमाया है। इस दौरान यूजर्स ने इसे ट्रोलर्स, भ्रामक खबर फैलाने वालों और फेक अकाउंट के रोकथाम के लिए काफी असरदार बताया है।

‘कंट्रोल व्हाट्स हैपनिंग’ फीचर

ट्विटर का यह नया फीचर आपको होमपेज पर ‘कंट्रोल व्हाट्स हैपनिंग’ नाम से मिलेगा। इस पर जाते ही आपकी स्क्रीन पर ऐसे खाते दिखेंगे जिनसे आप बेहद कम बातचीत करते हैं और जिन्हें अनफॉलो कर टाइमलाइन से हटा सकते हैं।