Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

इन टिप्स को अपनाकर बनाये अपनों नाखूनों को खूबसूरत

खूबसूरती की चाह में चेहरे और बालों की देखभाल के साथ ही जब हम नाखूनों यानि नेल्स की स्टाइलिंग पर भी विशेष ध्यान देते हैं, तब ओवरऑल ब्यूटी पर पूरा हक़ हो जाता है। आज नेल आर्ट महज़ नेल के शेप और पोलिश तक ही नहीं सीमित रह गयी है, बल्कि उसके मायने काफी बदल गए हैं।

नेल आर्ट जितना ट्रेंडी और आकर्षक होता है, उतना ही आप भीड़ में से सबसे अलग नजर आती हैं। इसलिए आज हमारे पास है कुछ ऐसे ट्रेंडी DIY टिप्स जिसे आप घर पर नेल आर्ट के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।

फैशन के इस दौर में खूबसूरत दिखना हर किसी की चाहत होती है। कपडे ,मेकअप ,एक्सेसरीज के सिलेक्शन से लेकर इन के रंगो तक ,हम ख़ास ध्यान रखते है पर अगर हम बात नाखूनों की करे तो कपड़ो के मुताबिक इनका कलर चुनना अब काफी पुराना ट्रेंड माना जाता है। अब नाखूनों में किसी एक शेड की जगह अलग अलग कई कलर्स इस्तेमाल में लाकर ट्रेंडिंग स्टाइल पा सकती हैं —

यु तो हर दिन फैशन में कुछ न कुछ नया आता जाता रहता है पर ग्लिटर फैशन आल टाइम ट्रेंडिंग रहता है। और अब नेल आर्ट में भी यही ट्रेंड देखने को मिल रहा है। ग्लिटर आर्ट को अपनाने के कई फायदे हैं, इससे न सिर्फ नाखून और भी ज़्यादा अट्रैक्टिव दीखते हैं, बल्कि ज़्यादातर हर कलर की ड्रेस के साथ ज़बरदस्त मेल भी बना लेते हैं –

खूबसूरत दिखने के लिए सिर्फ चेहरे पर ही ध्यान देना काफी नहीं है.करीने से संवरे हुए नाख़ून आपके हाथों की खूबसूरती में चार चाँद लगा देते हैं, इसलिए नेल आर्ट के इन बेहतरीन टिप्स को आज़मा कर आप भी नज़र आएँगी ट्रेंडी और स्टाइलिश।