Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

ट्रंप का बड़ा बयान, कहा- अमेरिकी युद्धपोत ने नष्ट किया ईरानी ड्रोन

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि अमेरिकी युद्धपोत होरमुज जलमरुमध्य में एक ईरानी ड्रोन को नष्ट कर दिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, गुरुवार को व्हाइट हाउस में ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी नौसेना के एक युद्धपोत यूएसएस बॉक्सर ने उससे 1,000 यार्ड्स के अंदर उड़ रहे एक ड्रोन को दीं गई कई चेतावनियों को नजरअंदाज करने पर अमेरिकी युद्दपोत के द्वारा उसे नष्ट कर दिया गया

डोनाल्ड ट्रंप ने ड्रोन से जहाज और जहाज कर्मियों की सुरक्षा को लेकर खतरे की आशंका जताई। इसके साथ ही इस पर रक्षात्मक कारवाई करने करने की अनुमति दी। पेंटागन के मुख्य प्रवक्ता जोनाथन हॉफमैन  के मुताबिक, ड्रोन को सुबह लगभग 10 बजे उसकी जद में उड़ने की वजह से नष्ट कर दिया गया।

बयान के अनुसार, “मानवरहित वायु तंत्र (यूएएस) यूएसएस बॉक्सर के इतने करीब आया कि इससे युद्धपोत को खतरा महसूस हुआ। युद्धपोत ने अपने और जहाज पर सवार कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रक्षात्मक कार्रवाई की। ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने बाद में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा, कि हमारे पास हमारे किसी ड्रोन के नष्ट की सूचना नही आई है।