Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

सिरसा। क्षेत्र के गांव भंगू की व्यायामशाला में पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों की शहादत को नमन करते हुए कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजली अर्पित की गई। समाजसेवी गुरलाल भंगू ने बताया कि भारतीय किसान एकता के अध्यक्ष लखविंद्र सिंह औलख की अगुवाई में गांव के युवाओं ने मोमबातियां जलाकर जय जवान-जय किसान और पुलवामा शहीद अमर रहें के बुलंद नारों से शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। औलख ने कहा कि पुलवामा हमले में जो जवान शहीद हुए हैं, देश उनका सदा ऋणी रहेगा, क्योंकि उन्होंने अपने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर किए हैं। भगवान इनकी आत्मा को अपने चरणों में निवास प्रदान करे और उनके परिवार पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखे। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहकर शहीदों से प्रेरणा लेकर देश समाज की सेवा के लिए सदा तत्पर रहने का सन्देश दिया। उन्होंने कहा कि गांव भंगू का किसान अंदोलन में भी बड़ा योगदान रहा है। जिस प्रकार हम सब ने मिलकर सरकार से तीनों काले कानून वापिस करवाए हैं, उसी युवा तरह एक होकर गांव और देश का नाम रोशन करें। इस मौके पर हरचरण कंवर, सुनील नैन खारिया, अरमान औलख, सुखजिंद्र सिंह, नवदीप सिंह, जशनदीप, डा. राजू, सतनाम सिंह, गुरलाभ सिंह, जगसीर सीमार मौजूद रहे।