Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

शाह सतनाम जी गल्र्स कॉलेज सिरसा में हुए इंटर यूनिवर्सिटी एक्वैटिक टूर्नामेंट के ट्रायल

सिरसा।।(सतीश बंसल) चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2022-23 इंटर यूनिवर्सिटी
एक्वेटिक टूर्नामेंट के लिए ट्रायल एमएसजी भारतीय खेल गांव में लिए गए। ट्रायल यूनिवर्सिटी स्पोट्र्स
काउंसिल के चेयरपर्सन डा. अशोक शर्मा की देखरेख में हुए। जबिक ट्रायल सिलेक्शन कमेटी में शाह
सतनाम जी गल्र्स कॉलेज सिरसा की प्राचार्या डॉ. गीता मोंगा, सहायक प्रो. डा. विकास मेहता, सहायक
प्रो. डा.राजेश कुमार, सहायक प्रो. नरेश रानी शामिल रही। ट्रायल देने पहुंचे खिलाडिय़ों ने एमएसजी
भारतीय खेल गांव में बने
इंटरनेशनल स्विमींग पूल में अपनी जलीय प्रतिभाओं को दिखाया। जिसके पश्चात उनका चयन किया
गया। ट्रायल में मुख्तयार सिंह मेमोरियल पीजी कॉलेज फतेहाबाद, शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज

सिरसा, यूटीडी (सीडीएलयू ) सिरसा के साथ साथ शाह सतनाम जी गल्र्स कॉलेज के खिलाडिय़ों ने भाग

लिया। ट्रायल के पश्चात लड़कों में सुखरीत इन्सां, विश्वजीत, सुशील, राजन, शिवम व सुमित का चयन
किया गया। जबकि लड़कियों में कोमल व ज्योति का चयन किया गया। इस दौरान शाह सतनाम जी
गल्र्स कॉलेज सिरसा की स्पोट्र्स इंचार्ज डा. रिशु तोमर भी मौजूद रही। इस अवसर पर प्राचार्या डा. गीता
मोंगा ने ट्रायल के लिए आए सभी प्रतिभागियों को तैराकी प्रशिक्षण के महत्व पर बल देते हुए तैराकी
सीखने के लिए प्रेरित किया। वहीं संस्थान में पहुंचने पर सभी ऑफिसियल का भी स्वागत किया। कॉलेज
स्पोट्र्स विभाग की सहायक प्रो. रमन ने बताया कि ट्रायल में चयनित प्रतिभागियों की सूचना संबंधित
महाविद्यालयों को भेज दी जाएगी।