Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

तापसी पन्नू की अरसे बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘शाबाश मिथु’ को देखने शनिवार को करीब करीब उतने ही दर्शक आए जितने शुक्रवार को आए थे

टिकट खिड़की पर हिंदी सिनेमा के सितारे एक बार फिर अपनी चमक खोते नजर आ रहे हैं। बीते शुक्रवार रिलीज हुई चारों हिंदी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर चारों खाने चित हो चुकी है। राजकुमार राव स्टारर फिल्म ‘हिट द फर्स्ट केस’ का कलेक्शन फिर भी शनिवार को थोड़ा बेहतर हुआ। लेकिन, ‘शाबाश मिथु’ के उबरने की अब कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है। राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘लड़की द ड्रैगन गर्ल’ और विक्रम भट्ट निर्देशित ‘जुदा होके भी’ का कलेक्शन इतना भी नहीं कि उसकी गिनती की जाए। उधर, तमिल में रिलीज हुई फिल्म ‘द वॉरियर’ ने गुरुवार को शानदार ओपनिंग के बाद शुक्रवार और शनिवार को भी अपना कलेक्शन बढ़िया रखा है। एमी विर्क की पंजाबी फिल्म ‘बाजरे दा सिट्टा’ की ओपनिंग भी औसत ही दिख रही है।

हिंदी सिनेमा में क्रिकेट पर आधारित फिल्मों को लेकर दर्शकों का मन शनिवार को भी नहीं बदला। तापसी पन्नू की अरसे बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘शाबाश मिथु’ को देखने शनिवार को करीब करीब उतने ही दर्शक आए जितने शुक्रवार को आए थे। शुक्रवार के अंतिम आंकड़ों ने फिल्म की हालत और खराब बताई है। फिल्म ने शुक्रवार को पूरे देश में सिर्फ 50 लाख रुपये का कलेक्शन किया। शनिवार को शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से फिल्म की कमाई रही करीब 55 लाख रुपये। शुक्रवार को सिर्फ 1.35 करोड़ रुपये की ओपनिंग के साथ रिलीज हुई राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा स्टारर फिल्म ‘हिट द फर्स्ट केस’ का कलेक्शन शनिवार को करीब 45 फीसदी इजाफे के साथ 2.01 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। दोपहर में इस बात की चर्चा उठी थी कि ये फिल्म शनिवार को शुक्रवार से दोगुना तक कारोबार कर सकती है लेकिन शाम और देर रात के शोज में लोगों के न आने से इस उम्मीद पर भी पानी फिर गया। फिल्म को छोटे शहरों में दर्शक तलाशने पड़ रहे हैं, मल्टीप्लेक्स में फिर भी सिनेमाहॉल में थोड़ी बहुत रौनक नजर आ रही है।