Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

संकटमोचन मंदिर को उड़ाने की मिली धमकी, प्रशासन अलर्ट

वाराणसी: वाराणसी के विश्व प्रसिद्ध संकटमोचन मंदिर को उड़ाने की धमकी मिली है। इस ख़बर से हड़कंप मच गया है। एक चिट्ठी में मंदिर को उड़ाने की बात कही गई है। इस चिट्ठी में 2006 में हुए धमाके से बड़ा धमाका करने की धमकी दी गई है। 

संकट मोचन मंदिर के महंत प्रो. विश्वंभरनाथ मिश्र के मुताबिक सोमवार की रात एक धमकी भरी चिट्ठी मिली। जिसमें लिखा था कि मंदिर में मार्च, 2006 से बड़ा धमाका करेंगे। साथ ही धमकी को हल्के में न लेने की चेतावनी भी दी गई है। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार देर रात प्रो. विश्वंभरनाथ मिश्र ने लंका थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। इस चिट्ठी में दर्ज दोनों नामों जमादार मियां और अशोक यादव पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बता दें कि सात मार्च, 2006 को संकट मोचन मंदिर, कैंट स्टेशन और दशाश्वमेध घाट पर सिलसिलेवार बम धमाके हुए थे। जिसमें 18 लोगों की मौत हुई थी। जबकि 100 से अधिक लोग घायल हुए थे।