Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

धूम-धड़ाके के साथ निकाली गई प्राइड परेड, हजारों लोगों ने लिया हिस्सा news in hindi

[ad_1]

कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत के बाद से आयोजित पहली प्राइड परेड में शुक्रवार को बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. यह परेड और समुद्र तटीय पार्टी इजरायली शहर में समुद्र के किनारे सैरगाह पर आयोजित की जाती है. जो रूढ़िवादी मध्य पूर्व में समलैंगिक संस्कृति का एक दुर्लभ केंद्र है.

मध्य पूर्व में समलैंगिकता को व्यापक रूप से वर्जित माना जाता है और कई देशों में इसे गैरकानूनी माना जाता है. साल 2019 में एलजीबीटीक्यू समुदाय के सम्मान में तेल अवीव में हुई परेड में ढाई लाख लोग शामिल हुए थे और पिछले साल महामारी के कारण इस परेड का आयोजन नहीं हुआ था.

इस साल के आयोजन में हजारों लोगों के आने की उम्मीद थी. एलजीबीटीक्यू समुदाय के तहत लेस्बियन, गे, बाइसेक्सुअल, ट्रांसजेंटर और क्वीयर आते हैं. मेयर रॉन हुल्दाई ने कहा, ‘तेल अवीव-याफो में प्राइड परेड जैसे आयोजन एक लंबे समय से चली आ रही परंपरा है, जो समानता, स्वीकृति और मानव और नागरिक अधिकारों के संदेश पर केंद्रित है.

Source : palpalindia
ये भी पढ़ें :-

श्रेष्ठ भक्ति गीतों को देश की धार्मिक संपत्ति घोषित किया जाना चाहिए!

व्यक्ति नहीं, एक विचार हैं पं. युगल किशोर शुक्ल: प्रो. संजय द्विवेदी

नई दुनिया में छपना, मतलब…. पत्रकारिता की डिग्री पाना था!

[ad_2]
Source link