Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मेरठ में उमड़े देश भर से आए किन्नर, कलश यात्रा में झूम-झूम कर नाचे

 

मेरठ। किन्नरों की अपनी एक अलग ही दुनिया है। जिसमें ना जात-पात के बंधन हैं, ना ऊंच-नीच का भेदभाव। किन्नरों के बुजुर्गों की आत्माओं की शांति के लिए देश में हर साल होने वाला किन्नर महासम्मेलन इस बार मेरठ जिले में आयोजित हो रहा है।

नौ दिवसीय अखिल भारतीय किन्नर महासम्मेलन में विभिन्न प्रांतों के किन्नर शामिल होने आए हैं। कंकरखेड़ा में चल रहे इस कार्यक्रम की खास बात यह है कि इसमें सिर्फ नाचने गाने और बधाई वसूलने वाले किन्नर ही नहीं बल्कि पीएचडी सरीखी डिग्री होल्डर किन्नर भी शामिल होने आए हैं।

शनिवार को कंकरखेड़ा में चल रहे किन्नर महासम्मेलन के सातवें दिन किन्नरों ने विशाल कलश और घंटा यात्रा का आयोजन किया। जिसमें शहर के जाने-माने बैंड भी मौजूद रहे। तीन से चार हजार की भीड़ के रूप में नाचते-गाते किन्नर शहर की सड़कों से गुजरे तो उन्हें देखने के लिए सड़क पर लोगों का मजमा लग गया।

किन्नरों ने दुर्गा मां के मंदिर में छत्र और चादर चढ़ाते हुए अपने बुजुर्गों की आत्मा की शांति और देश के सभी लोगों की समृद्धि की कामना की। किन्नरों ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए उन्हें भी बधाई का पात्र बताया। बताते चलें किन्नरों का यह कार्यक्रम 19 से 27 जनवरी तक चलेगा। जिसमें रोज अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।