Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

प्रयागराज :14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया तीसरा अभियुक्त संदीप तिवारी

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के मौत के मामले में वांछित तीसरे अभियुक्त संदीप तिवारी को आज प्रयागराज पुलिस के क्राइम ब्रांच टीम ने कोर्ट में पेस किया जहां सुनवाई के कोर्ट ने संदीप तिवारी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में लेते हुए नैनी सेंट्रल जेल भेजने का आदेश दिया है l

अदालत में सुनवाई के दौरान संदीप तिवारी ने इस पूरे मामले में अदालत से अपने आप को निर्दोष बताया है l कोर्ट में पेशी के बाद नैनी जेल ले जाते समय भीड़ में काफी धक्का-मुक्की के बाद संदीप तिवारी को पुलिस द्वारा नैनी जेल ले जाया गया l

संदीप तिवारी के वकील ने बताया कि कोर्ट में सुनवाई के दौरान कोर्ट ने अभी इस पूरे मामले में संदीप के भूमिका के विषय पर प्रकाश डालते हुए जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की है l अगली तारीख से इस विषय में विस्तार पूर्वक सारी जानकारी एवं पुलिस के चार्ज शीट के आधार पर न्यायिक कार्रवाई की जाएगी l

बता दें कि इस अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के संदिग्ध अवस्था में हुए मौत के मामले में इससे पहले महंत नरेंद्र गिरि के करीबी शिष्य आनंद गिरी और हनुमान मंदिर के पुजारी आद्या तिवारी को कोर्ट ने 14 दिन न्यायिक हिरासत मैं नैनी सेंट्रल जेल भेज चुकी है l और अब तीसरी आरोपी संदीप तिवारी को भी 14 दिन के न्यायिक हिरासत में लेते हुए नैनी सेंट्रल जेल भेज दिया गया है l