Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्‍स 161 अंक लुढ़का

 

नई दिल्‍ली/मुंबई। सप्‍ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को भी शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 161.31 अंकों की गिरावट के साथ 40,894.38 पर बंद हुआ है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 53.30 अंकों की गिरावट के साथ 11,992.50 पर बंद हुआ। गौरतलब है कि पिछले चार सत्रों में सेंसेक्स कुल 671.52 अंक लुढ़क चुका है।

वहीं, सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 शेयर और निफ्टी के 50 शेयरों में से 29 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि एनएसई पर 11 में से 9 सेक्टर इंडेक्स नुकसान में रहे। इसके अलावा मेटल इंडेक्स सबसे ज्यादा 1.18 फीसदी गिर गया है, जबकि ऑटो इंडेक्स में 1.01 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। लेकिन मीडिया इंडेक्स सबसे ज्‍यदा 1.86 फीसदी फायदे में रहा।

इतना ही नहीं ब्‍लूचिप कंपनियों में ओएनजीसी, सन फार्मा, एनटीपीसी, बजाज ऑटो और एचडीएफसी के शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गई। दूसरी तरफ टाइटन, टीसीएस, नेस्ले, कोटक महिंद्रा बैंक और टाटा स्टील के शेयर बढ़त पर बंद हुए, जबकि एशिया के अन्य प्रमुख शेयर बाजार मिलेजुले रुझान पर बंद हुए।