Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

किसानों ने प्रशासन से लगाई गुलाबी सुंडी के प्रकोप को रोकने की गुहार पिछली बार हुई थी फसल नष्ट, इस बार भी हुई तो किसान हो जाएगा बर्बाद: औलख

सिरसा।(सतीश बंसल ) नरमे की फसल की बिजाई के बाद अंकुरित हुए पौधों में अभी से गुलाबी सुंडी के प्रकोप को देखते हुए बीकेई अध्यक्ष लखविंद्र सिंह औलख के नेतृत्व में जिले के किसान सोमवार को जिला उपायुक्त से मिले और एक ज्ञापन सौंपा। बीकेई मीडिया प्रभारी गुरलाल भंगू ने बताया कि रविवार को  टीम बीकेई ने कालांवाली में खेतों में जाकर सर्वे किया तो काफी खेतों में गुलाबी सुंडी का प्रकोप देखने को मिला। उपायुक्त कार्यालय में उपायुक्त के साथ उपकृषि निदेशक के साथ किसानों की मीटिंग हुई, जिसमें किसानों ने मांग रखी कि गुलाबी सुंडी पर नियन्त्रण पाने के लिए प्रभावित क्षेत्र में कृषि विभाग, कपास अनुसंधान केन्द्र को अभियान चलाने के लिए आदेश जारी किया जाए, जिससे कि खेतों में गुलाबी सुंडी को फैलने से रोका जाए। इसके साथ-साथ बीटी बीज वाली कंपनियां भी किसानों की मदद के लिए आगे आए, वह भी किसान को फेरोमेन ट्रैप और भी सुनने के कंट्रोल के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाएं, कीड़ेमार दवाइयों वाले दुकानदारों से भी अपील है कि किसानों को अनावश्यक कीड़ेमार दवाई का छिड़काव न करवाएं, गुलाबी सुंडी के प्रकोप को अवसर ना बनाकर किसान की मदद करें।

यदि समय रहते गुलाबी सुंडी पर नियंत्रण नहीं हुआ तो इस बार भी पिछले साल की तरह नरमे की फसल बर्बाद हो जायेगी। उन्होंने कहा कि 2020-21 का मुआवजा भी अभी तक कई किसानों को नहीं मिला है। यदि इस बार भी नरमे की फसल खराब होती है तो किसान यह नुकसान झेल नहीं पाएगा। उपायुक्त ने किसानों को आश्वासन दिया कि वे संंबंधित विभाग से किसान की हर संभव मदद करवाएंगे। इस मौके पर अरविंद रोड़ी, सतनाम भंगू, गुरदीप मल्लेवाला, गुरमीत पंच भंगू, अंग्रेज कोटली, संदीप झिड़ी, रविन्द्र गिल, कुलदीप सिंह झिड़ी, निहाल सिंह बाजेकां, निंदर सिंह रुघुआना, बाबा निक्का सिंह फग्गू, अरविंद बैनीवाल, सुखराज सिंह रुघुआना ढाणी, सुखविंद्र सिंह मोरीवाला, दलविंद्र सिंह, अमरीक सिंह सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।