Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अवैध पानी के मामले को लेकर डबवाली हलके के किसानों ने भाजपा-जजपा मुर्दाबाद नारे लगाए।

सिरसा। अवैध पानी के मामले को लेकर डबवाली हलके के 15 गांवों मौजगढ़, मसीतां, लखुआना, अबूबशहर,
गिदडख़ेड़ा, गंगा, सुखेराखेड़ा, जंडवाला बिश्रोईयां, लंबी, कालुआना, मोडी, गोदिकां, नया राजपुरा माजरा,
गोबिंदगढ़, सकताखेड़ा के किसान आज एकत्रित होकर लघु सचिवालय में उपायुक्त से मिलने पहुंचे। इस दौरान
उन्होंने भाजपा-जजपा मुर्दाबाद नारे भी लगाए।
मीडिया से बातचीत में किसान नेता कुलदीप भांभू सहित अन्य किसानों ने कहा कि सरकार की तरफ से प्रस्तावित
नया हैड बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है, जिसके अंर्तगत एक नया हैड गांव अबूबशहर तहसील डबवाली के
एरिया में बनाने का प्रस्ताव है। जोकि मौजगढ़ हैड से निकलने वाले दोनो माइनरों को डिस्टर्ब करेगा। इसी के साथ
मौजगढ़ हैड से निकलने वाले दो माइनरों को नए तरीके से रि-मॉडलिंग करके छोटा बनाया जाना है

जिससे मौजूदा
समय में चल रहे माइनरों का साइज कम हो जाएगा। उप मुख्यमंत्री द्वारा इस योजना का विवरण दिया जा रहा है।
किसानों ने कहा कि अगर ये प्रस्तावित काम पूरा हो जाता है तो इससे 20 गांव प्रभावित होंगे जिसमें से 15 गांवों के
किसान आज यहां पहुंचे है। हम पिछले 14 दिनों से डबवाली में धरना दिए हुए है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब
हम डीसी सिरसा से मिलने पहुंचे है, मांग करेंगे कि हमें मुख्यमंत्री से मिलने का वक्त 18 सितंबर से पहले
दिलवाया जाए। अगर हमारी सुनवाई या मुलाकात न हुई तो फिर हम 18 सितंबर को मुख्यमंत्री हरियाणा के
सिरसा दौरे का विरोध जताएंगे।