Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सतगुरु उदय सिंह के सान्निध्य में आयोजित जप प्रयोग का हुआ समापन

सिरसा। (सतीश बंसल) शिव चौक के निकट स्थित नामधारी गुरुद्वारा में सतगुरु उदय सिंह के पावन सान्निध्य
में एक माह से चल रहे जप प्रयोग-2022 का वीरवार को समापन हो गया। इस मौके पर प्रधान लखबीर सिंह और
ध्यान सिंह मुक्ता ने बताया कि इस एक माह के कार्यक्रम के दौरान नामधारी समाज के लोगों द्वारा सुबह 4 बजे

से 6 बजे तक नाम सिमरन व भजन कीर्तन किया गया। इसके साथ-साथ विश्व शांति के लिए और गुरु रामसिंह के
दर्शनों की अरदास की गई। यह कार्यक्रम हर साल अश्विन माह में आयोजित किया जाता है। कार्यक्रम के समापन
मौके पर दस साधारण पाठों के भोग डाले गए और बच्चों व युवाओं को पुरस्कृत किया गया, जिन्होंने एक माह तक
लगातार सुमिरन कार्यक्रम में भाग लिया। इसके बाद गुरु का अटूट लंगर भी बरताया गया, जिसमें सैकड़ों नामधारी
समाज के लोगों ने लंगर ग्रहण किया। उन्होंने बताया कि इस जप प्रयोग की शुरूआत 1919 में सतगुरु प्रताप सिंह
जी ने की थी और मौजूदा नामधारी सतगुरु उदय सिंह की कृपा से लगातार कार्यक्रम चल रहा है। इस मौके पर
नामधारी समाज के लोग उपस्थित थे।