Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

14 हजार का खाना खाकर 7 लाख की टिप दे गया कस्टमर, रेस्तरां के स्टाफ की आंखों में आए आंसू

[ad_1]

कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते रेस्तरां (Tip in Reataurant) और होटल का बिज़नेस करीब सालभर ठप रहा. जब रेस्तरां (Wahoo Seafood Grill in Gainesville) दोबारा खुलने लगे तो भी यहां आने वाले कस्टमर्स की संख्या कम ही रहती है. ऐसे में अगर कोई कस्टमर लाखों की टिप (£7,000 tip ) रेस्टोरेंट के स्टाफ को दे दे, तो वाकई ये उसकी दरियादिली ही है. अमेरिका के एक रेस्टोरेंट में वेटर्स को जब लाखों की टिप मिली, तो उन्होंने कस्टमर को दिल से दुआएं दीं.

ये घटना अमेरिका के फ्लोरिडा (Florida) राज्य की है. यहां एक शख्स रेस्टोरेंट ( Wahoo Seafood Grill) में आए शख्स ने खाना ऑर्डर किया और शांति से बैठकर पूरा खाना खाया भी. फिर जब बिल की बारी आई तो इस शख्स ने 140 यूरो यानि 1400 रुपये के बिल के बदले लाखों रुपये की टिप रेस्टोरेंट के स्टाफ के लिए छोड़ दी. इस घटना ने यहां काम करने वाले स्टाफ को भावुक कर दिया.

1400 का बिल, 7 लाख की टिप
द मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक ये शख्स फ्लोरिडा के रेस्टोरेंट में पहुंचा. जब उसने खाना खा लिया तो अपना बिल मंगाया. बिल करीब 1400 रुपये का बना था. इसके बाद उस शख्स ने रेस्टोरेंट में मौजूद सारे स्टाफ को डायनिंग एरिया में बुलाया और सभी को उनकी मेहनत और कार्यकुशलता के लिए शुक्रिया कहा. फिर उस शख्स ने अपनी टिप के तौर पर 7 लाख 13 हजार रुपये दिए और कहा कि इसमें से हर किसी स्टाफ के लिए 75 हज़ार रुपये का हिस्सा है. जब उस शख्स ने ये बात कही तो वहां मौजूद किसी भी स्टाफ को उसकी बात पर यकीन ही नहीं हुआ. उन्होंने दिल से उस शख्स को दुआ दी.

ये भी पढ़ें- महिला ने दो अनाथ बच्चों को लिया था गोद, फिर एक दिन सामने आया चौंका देने वाला सच !
रेस्टोरेंट के मालिक ने Social Media पर शेयर किया किस्सा
इस पूरी घटना को रेस्टोरेंट के मालिक ने Instagram पर शेयर किया है. उन्होंने उस शख्स का बिल भी अपनी पोस्ट के साथ अटैच किया है और लिखा है- ‘मैं कोई भावुक इंसान नहीं हूं, लेकिन इस घटना ने मुझे भावुक कर दिया. इस शख्स ने हम सभी को अवाक कर दिया.’ उन्होंने आगे लिखा है कि पिछला एक-डेढ़ साल हमारी इंडस्ट्री के लिए अच्छा नहीं रहा. इस घटना के बाद हमारा इंसानियत पर विश्वास बढ़ गया है. उन्होंने फेसबुक पर भी इस घटना से जुड़ा पोस्ट डाला है. जिस रेस्टोरेंट में अजनबी शख्स ने इतनी भारी-भरकम टिप दी, वो फ्लोरिडा का स्थानीय रेस्टोरेंट है, जो बहुत ज्यादा मशहूर भी नहीं है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]
Source link