Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

नए कप्तान “हार्दिक पंड्या” की अगुवाई में टीम इंडिया आयरलैंड से भिड़ने के लिए है तैयार

नए कप्तान हार्दिक पंड्या की अगुवाई में टीम इंडिया आयरलैंड से भिड़ने के लिए तैयार है, डबलिन में सीरीज़ का पहला टी-20 मैच खेला जा रहा है। करीब चार साल के बाद भारत का आयरलैंड से मैच हो रहा है, ऐसे में युवा टीम इंडिया पर हर किसी की नज़रें टिकी हैं। टीम इंडिया ने इस मैच में टॉस जीता है और पहले बॉलिंग का फैसला लिया है। हार्दिक पंड्या पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं और उन्होंने अपना पहला ही टॉस जीत लिया है। हार्दिक पंड्या ने कन्फर्म किया है कि उमरान मलिक टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर रहे हैं। हर किसी की नज़र इस बात पर टिकी थी कि क्या आईपीएल के स्टार उमरान मलिक इस सीरीज़ में डेब्यू कर पाएंगे,साउथ अफ्रीका सीरीज़ में भी उन्हें स्कवॉड में शामिल किया गया था, लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला था।

लेकिन अब उमरान मलिक का इंतज़ार खत्म हुआ है और उन्हें टीम इंडिया की कैप सौंपी गई है। ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बलबर्नी (कप्तान), गेरेथ डेलेनी, हैरी टेक्टर, लॉरकैन टकर (विकेटकीपर), जॉर्ज डॉकरेल, मार्क एडेएर, एंडी मैकब्रिन, क्रेग यंग, जोशुआ लिटिल, कोनोर ऑलफर्ट।