Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मंगलवार को तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री अंबिल महेश ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ उनके आवास पर की मुलाकात

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के स्टालिन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अगले हफ्ते तमिलनाडु आने का निमंत्रण दिया है। अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, ‘मुझे अगले हफ्ते तमिलनाडु आने का निमंत्रण देने के लिए मैं थिरु @mkstalin को धन्यवाद देता हूं।

 

अगले ही ट्वीट में अरविंद केजरीवाल ने इस बात की जानकारी भी दी कि आखिर वो तमिलनाडु किस विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘हम 5 सितंबर को एक साथ 3 महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के साथ दिल्ली के सरकारी स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक का दौरा किया था। इस दौरान तमिलनाडु के सीएम एम.के स्टालिन ने कहा था कि तमिलनाडु सरकार ने शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान दिया है। तमिलनाडु में मॉडर्न स्कूल कार्य किए जा रहे हैं और मुझे यकीन है कि दिल्ली के सीएम उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे, राज्य के लोगों की ओर से मैं उन्हें आमंत्रित करता हूं।