Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

इस दिन से खरीद सकेंगे Mobile, TV, AC; सरकार ने दी इजाजत

केंद्र सरकार ने अमेजॉन, फ्लिपकार्ट और स्नैपडील जैसी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म को मोबाइल फोन, टेलीविजन, रेफ्रिजरेटर, लैपटॉप और साफ-सफाई से जुड़े उत्पादों की बिक्री शुरू करने की इजाजत दे दी है. हालांकि यह अनुमति 20 अप्रैल से दी गई है.

केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला द्वारा जारी संशोधित दिशानिर्देश में तीन मई तक ‘लॉकडाउन’ के दौरान ई-कॉमर्स वेबसाइट को मोबाइल फोन, टीवी, रेफ्रिजरेटर, लैपटॉप और स्टेशनरी जैसे सामान बेचने की अनुमति दी है. हालांकि, ई-कॉमर्स कंपनियों की डिलीवरी वैन को सड़कों पर चलने के लिए अधिकारियों से अनुमति लेनी होगी. बुधवार को जारी दिशानिर्देशों के अनुसार, वाणिज्यिक और निजी प्रतिष्ठानों को विस्तारित लॉकडाउन के दौरान चालू करने की अनुमति दी गई थी.

गृह मंत्रालय की पिछली अधिसूचनाओं में विशेष रूप से कहा गया था कि ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों को केवल आवश्यक सामान जैसे भोजन, फार्मास्यूटिकल्स और चिकित्सा उपकरण बेचने की अनुमति है. हालांकि इसमें आवश्यक और गैर-आवश्यक वस्तुओं को वर्गीकृत नहीं किया गया.

इस कदम के जरिए सरकार बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करना चाहती है. कोरोनो वायरस के प्रसार को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च से 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा कि. संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया. हालांकि 20 अप्रैल से कुछ चुनिंदा आवश्यक गतिविधियों को शुरू करने की अनुमति दी जाएगी.