Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

नौकरी से निकाले जाने पर सफाई कर्मी ने की आत्महत्या

देव श्रीवास्तव/लखीमपुर-खीरी।

नौकरी से निकाले जाने को लेकर एक सफाई कर्मी इतना क्षुब्ध हो गया कि उसने मौत को गले लगा लिया। पीड़ित सफाई कर्मी ने खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बताते हैं कि मरने से पूर्व मृतक सफाईकर्मी ने अपने साथ हुई ज्यादती की पूरी कहानी अपनी पत्नी से बयां की थी। फिलहाल मृतक का अन्तिम संस्कार करा दिया गया है आैर पीड़ित परिवार आज एसपी से मिलकर न्याय दिलाने की मांग कर सकता है।

  • जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के सकतापुर गांव का रहने वाला अखिलेश (35) ठेके पर सफाई का काम करता था। मृतक की पत्नी ने आरोप लगाते हुए बताया कि मरने वाली रात अखिलेश ने ससुराल में ही उससे पूरी बात बतायी थी|
  • नौकरी से निकाले जाने को लेकर वह काफी चिंतित भी दिखायी दे रहा था। आखिरकार देर रात अखिलेश ने जहर खा लिया जिससे उसकी मौत हो गयी।
  • मृतक की पत्नी ने आरोप लगाते हुए कहा कि सफाई इंचार्ज ने हमारे पति के स्थान पर किसी दूसरे को तैनात कर दिया था जिसके लिए उन्होंने पैसे भी लिए थे। घटना के बाद मृतक ठेका सफाईकर्मी के परिजन सभासद महासंघ से जाकर मिले आैर अपनी पीड़ा सुनायी जिस पर महासंघ ने भी आपत्ति दर्ज करायी है।
  • बताया जा रहा है कि मृतक के परिजन आज यानी बुधवार को एसपी रामलाल वर्मा से मिलकर न्याय दिलाने की मांग कर सकते हैं।