Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

शाहजहांपुर प्रकरण : स्वामी चिन्मयानंद पीजीआई के एनआईसीयू में भर्ती

 

लखनऊ। पूर्व गृह राज्यमंत्री और शाहजहांपुर की विधि छात्रा से दुष्कर्म के आरोपित स्वामी चिन्मयानंद को हिरासत में लिये जाने के बाद स्वास्थ्य खराब होने के कारण सोमवार को लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई के एनआईसीयू में भर्ती कराया गया है।

सोमवार को एसजीपीजीआई के निदेशक राकेश कपूर ने बताया कि स्वामी चिन्मयानंद को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद भर्ती किया गया है। इसके अलावा भी उनके स्वास्थ्य की जांच हो रही है। शाम तक रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहा जा सकेगा। फिलहाल बेहतर डॉक्टरों की टीम उनके उपचार में लगी है।

कपूर ने कहा कि स्वामी चिन्मयानंद के केयरटेकर की ओर से उनके हृदय में दर्द होने की बात बताई गई है। चिकित्सकों को बता दिया गया है। स्वामी की एन्जीयोग्राफी होगी। हर 24 घंटे में स्वामी के स्वास्थ्य के बारे में बुलेटिन जारी किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि स्वामी चिन्मयानंद को 19 सितम्बर की शाम उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वह पूरी रात चिन्मयानंद सो नहीं सके थे और जेल में टहलते हुए देखे गए थे। इसके अलावा अखाड़ा परिषद ने भी एक बैठक बुलाकर स्वामी चिन्मयानंद को बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी कर ली है।