Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

18 जनवरी से शुरू हो रही है 9वीं भारतीय छात्र संसद,देश के बड़े दिग्गज होंगे शामिल

लखनऊ|
भारतीय छात्र संसद फाउंडेशन , एमआइटी स्कूल ऑफ गवर्नमेंट और एमआइटी वर्ल्ड पीस युनिवर्सिटी द्वारा 9वीं भारतीय छात्र संसद का आयोजन कोथरूड स्थित एमआइटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी में हो रहा है जो की तीन दिवसीय कार्यक्रम है |

18 जनवरी से शुरू होगा कार्यक्रम

जिसकी शुरुवात 18 जनवरी से हो कर 20 जनवरी को समाप्त कर दिया जायेगा । भारतीय छात्र संसद के उत्तर प्रदेश समन्वयक ओमकार तिवारी और वालंटियर रणजीत सिंह टक्कर ने प्रेस वार्ता  के दौरान बताया की यह छात्र संसद केंद्रीय क्रीडा , युवा कल्याण मंत्रालय , महाराष्ट्र राज्य उच्च , तकनीकी शिक्षा मंत्रालय , युवा कल्याण मंत्रालय , मानवाधिकार , और जनतंत्र के सहयोग से होने जा रही है । साथ ही राष्ट्रीय संस्थाओं का समर्थन हैं ।
 

समन्वयक ओमकार तिवारी के बोल 

  • राज्य समन्वयक ओमकार तिवारी ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रदेश के 50 से अधिक छात्र नेता भाग लेंगे और सभी राजनितिक तथा सामाजिक रूप से सक्रीय युवाओ से छात्र संसद में भागीदारी की अपील किया।
  • इस छात्र संसद के पैट्रन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े तथा केंद्रीय युवा तथा कल्याण राज्य मंत्री कप्तान राजवर्धन राठौर का सहयोग है।
  • छात्र संसद के संस्थापक राहुल कराड और मार्गदर्शक ऍम आई टी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी के संस्थापक विश्वनाथ कराड है।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है ,देश के शिक्षित युवाओ को अच्छी सक्रिय राजनीति की धारा से जोड़ना ताकि स्वस्थ और महान लोकतंत्र की स्थापना हो सके।और अच्छी ईमानदार राजनीती कर देश के विकास,प्रगति में योगदान दे।
  • इस अवसर पर देश की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया जाएगा व इस कार्यक्रम में सभी राज्यो के युवा,राजनीतिज्ञ,विद्वान,धर्मगुरु,समाजसेवी,मीडिया,कला व् उद्योग तथा फिल्म जगत इत्यादि के कई दिग्गज शामिल होंगे तथा युवाओ के सामने अपना विचार रखेंगे और मार्गदर्शन करेंगे।