Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

एनएमएमएस परीक्षा में फिर छाए रूपावास स्कूल के विद्यार्थी

चोपटा

खण्ड नाथूसरी चौपटा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रुपावास के कक्षा
आठवीं के 20 विद्यार्थियों को सत्र 2022-23 की नैशनल मींस-कम-मैरिट छात्रवृत्ति चयन परीक्षा उत्तीर्ण करने पर
विद्यालय स्टाफ  द्वारा सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रवक्ता डा. कृष्ण ढाका ने बताया कि पिछले तीन
सालों से जिले में पहले स्थान पर रहते हुए इस सत्र में एनएमएमएस चयन परीक्षा में 20 विद्यार्थियों के चयन के
साथ रूपावास स्कूल सिरसा जिले के साथ-साथ पूरे राज्य में प्रथम स्थान पर रहा है और हरियाणा के शीर्ष स्कूलों
में शुमार हो गया है। सत्र 2022-23 के लिए इस चयन परीक्षा में रुपावास विद्यालय के चयनित विद्यार्थियों में
जतिन, मोनिका, मुस्कान बैनीवाल, किरण, मीनाक्षी, अनिकेत, ट्विंकल, आईना, आरजू, उमेद, भूमिका, नीतू,


पुनीत, भारती बैनीवाल, जगदीश, मुस्कान लूना, भारती जांगड़ा, आरजू सहारण, अमिता लूना और आस्था शामिल
हंै।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रघुबीर शर्मा ने विद्यार्थियों को बधाई दी व उनको पुरस्कार देकर
सम्मानित किया। प्रधानाचार्य ने बताया कि हमारे लिए बड़े गौरव की बात है कि हमारे स्कूल के 20 विद्यार्थियों ने
यह परीक्षा पास करके विद्यालयए गांवए खण्ड व जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने इस सफलता का श्रेय
विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत व अध्यापकों के सफल प्रयास और नेतृत्व को दिया। इस मौके पर प्रवक्ता प्रताप सिंह
ढुकिया, विशाल बागड़ी, संतलाल वर्मा, पंकज शर्मा, प्रवीन मंडल, कृष्ण लाल, कृष्ण सैनी, पाली राम, योगेश
कुमार, पवन कुमार, रविंद्र कुमार, वासुदेव, सतीश कुमार, विनोद सहु, भूप सिंह ज्याणी, योगिता चौधरी, पूजा देवी,
शारदा देवीय, अध्यापक बलवंत सिंह, विकास शर्मा, नीरज सुखीजा, रामचंद्र, सरोज देवी, दीपक, वीरपालकौर,
विकास बैनीवाल व अन्य स्टाफ  सदस्य भी मौजूद रहे।