Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पीएम मोदी के जन्मदिवस पर छात्र-युवाओं ने मनाया बेरोज़गार दिवस

17 सितंबर, शुक्रवार को वैसे तो देश भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 71वां जन्म दिवस मनाया जा रहा है लेकिन इसी मौक़े पर देश के अलग-अलग हिस्सों से बेरोज़गार युवाओं द्वारा बेरोज़गार दिवस भी मनाया जा रहा है l इसी क्रम में आज प्रयागराज में भी इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बेरोजगार दिवस मनाया गया l

इस दौरान विश्वविद्यालय परिसर में भारी संख्या में जुटे छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया l इस दौरान NSUI के छात्रों के साथ-साथ आम प्रतियोगी छात्रों ने हाथ में पोस्टर लिए बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की नीतियों और रोज़गार के मसले को लेकर प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर जमकर नारेबाज़ी की और प्रदर्शन किया l प्रदर्शन कर रहे सारस्वत नितिन भूषण ने कहा कि जब से बीजेपी की सरकार आई है तब से युवा रोजगार से वंचित कर दिए गए हैं ज्यादातर युवा बेरोजगार टहल रहे हैं l

भारी संख्या में छात्रों के प्रदर्शन को देख कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर विश्वविद्यालय परिसर में तैनात कर दी गई थी ताकि किसी भी प्रकार की कोई हिंसा ना फैलने पाए l