Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

स्टेन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कार्तिक की 27 गेंदों में 55 रन की पारी की प्रशंसा

भारतीय टीम में जहां एक ओर अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की धमाकेदार वापसी हो चुकी है, वहीं साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए कप्तान बनाए गए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। पंत को आयरलैंड सीरीज के लिए आराम दिया गया है, सवाल ये भी उठने लगे हैं कि दिनेश कार्तिक टीम में बने रहेंगे, तो क्या पंत को वर्ल्ड कप में बाहर बैठा दिया जाएगा।

टीम के पास अब मध्यक्रम और विकेटकीपिंग के काफी विकल्प हैं, ऐसे में टी 20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का चयन काफी चुनौतीपूर्ण होगा। इस बीच साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज और सन राइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजी कोच डेल स्टेन ने बड़ा बयान दिया है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत में डेल ने कहा, निश्चित रूप से कार्तिक ने अपनी जगह बना ली है।  उन्होंने कहा, पंत को इस श्रृंखला में अब चार मौके मिले हैं और वह वही गलती कर रहे हैं। आप यह भी कह सकते हैं कि अच्छे खिलाड़ी अपनी गलतियों से सीखते हैं, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। डीके हर बार सामने आए हैं और दिखाया है कि वह कितने क्लास के खिलाड़ी हैं। डेल ने कहा, मुझे लगता है कि यदि आप विश्व कप जीतना चाहते हैं, तो आप एक ऐसे व्यक्ति को चुनेंगे, जो आपको विश्व कप जिता सकता है। डीके शानदार फॉर्म में हैं और अगर वह इस फॉर्म को जारी रखते हैं तो वह विश्व कप के लिए भारतीय फ्लाइट के लिए लिखे गए पहले नामों में से एक होंगे। स्टेन ने शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कार्तिक की 27 गेंदों में 55 रन की पारी की भी प्रशंसा की।