Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

भारत विकास परिषद की प्रांत स्तरीय राष्ट्रीय समुहगान व संस्कृत गीत  गायन प्रतियोगिता शाह सतनाम जी गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिरसा की टीम ओवर ऑल विजेता

सिरसा, 17 अक्तू बर।।।(सतीश बंसल)  भारत विकास परिषद  हरियाणा पश्चिम प्रांत की ओर से स्वामी
विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमकि विद्यालय  सिरसा के सभागार में प्रांत स्तरीय राष्ट्रीय समुह गान व संस्कृत गीत
गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें शाह सतनाम जी गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिरसा ने
प्रथम, श्रीराम न्यू सतलुज वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा ने दूसरा और वैश्य मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक
विद्यालय भिवानी ने तीसरा स्थान हासिल किया। सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि  श्री बाबा तारा जी कुटिया के
मुख्य सेवक गोबिंद कांडा ने पुरस्कार प्रदान किए और अपनी ओर से आयोजकों को 51000 रुपये की सहयोग राशि
प्रदान की।
रानियां रोड स्थित स्वामी विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमकि विद्यालय  सिरसा के सभागार में आयोजित इस
प्रतियोगिता का शुभारंभ  मुख्य अतिथि  श्री बाबा तारा जी कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा ने भारत मां और
मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्र"ावलित करके की।  कार्यक्रम की अध्यक्षता भाविप के क्षेत्रीय वित्त सचिव
अरूण जैन ने की जबकि विशेष अतिथि के रूप में  डा.मनदीप गर्ग, जसबीर सिंह, डा.अमित नारंग और क्षेत्रीय
सचिव रमेश सिंगला मौजद थे।  भाविप की ओर से प्रांतीय अध्यक्ष जियालाल बांसल, प्रांतीय महासचिव कैलाश
शर्मा, वित्त सचिव संजय गुप्ता,  संगठन मंत्री सतपाल जग्गा, प्रांतीय महिला संयोजिका  सुमन यादव,  जिला
संयोजक अशोक गुप्ता, शाखा अध्यक्ष सुरेंद्र बांसल,  शाखा सचिव सविता बंसल,  कोषाध्क्ष देवेंद्र पाहुजा,  महिला
प्रमुख राज गुप्ता, संस्कार उपाध्यक्ष विश्व बंधु गुप्ता आदि मौजूद थे। मंच संचालन हरिओम भारद्वाज ने किया।
गोबिंद कांडा के साथ इंद्रोश गु"ार, पूर्व पार्षद  सुनील कुमार, नरेंद्र क टारिया, लक्ष्मण गु"ार, पूर्व पार्षद नीरू
बजाज, राकेश जोशी,  विजय यादव आदि आए हुए थे।
इसके बाद  राष्ट्रीय समुहगान व संस्कृत गीत गायन  प्रतियोगिता में प्रदेशभर से आई भाविप की विभिन्न

शाखाओं की टीमों ने हिंदी ौर संस्कृति वर्ग में भाग लिया। दोनों ही वर्गो में प्रतिभागियों ने शानदार प्रस्तुती देकर
दर्शकों का मन मोह लिया। कई प्रस्तुतियां तो ऐसी भी कि मुख्य अतिथि, विशेष अतिथि और सभागार में मौजूद
हर दर्शक वाह-वाह कर उठा। निर्णायक मंडल की ओर से तैयार परिणाम के आधार पर सिरसा मेन शाखा की  टीम
शाह सतनाम जी गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिरसा ने प्रथम, सिरसा भगत सिंह शाखा की टीम श्रीराम न्यू
सतलुज वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा ने दूसरा और भिवानी शहीद मदन लाल ढींगरा की ओर से टीम वैश्य
मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भिवानी ने तीसरा स्थान हासिल किया जबकि विवेकानंद हिसार  शाखा की
टीम  आईडी डीएवी पब्लिक स्कूल हिसार की टीम को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि गोबिंद कांडा ने कहा कि इन प्रतिभागियों में  ऐसे गुण समायोजित हैं जिनसे न केवल
उन्हें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद मिलेगी बल्कि उनकी सरलता से  प्रदेश का नाम भी रोशन होगा।
विजेताओं को जो सम्मान मिला है वह  हमारे मूल्यों और नैतिकता और ब"ाों को दिए गए संस्कारों का  सम्मान
है। प्रतिभागियों में अनुशासन, करुणा और सीखने के लिए उत्साह देखा गया जो जरूरी भी है। पुरस्कार अ'छे
व्यवहार को और प्रतिस्पर्धी भावना को प्रोत्साहित करने का एक तरीका है। गोबिंद कांडा ने आयोजकों को अपनी
ओर से 51 हजार रुपये की सहयोग राशि प्रदान की। अंत में जिला प्रधान अशोक गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त
किया।