Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

एटा:पुलिस ने 25 लाख रुपये की अवैध शराब सहित एक शराब तस्कर को दबोचा

एटा|
एसएसपी अशीष तिवारी के निर्देशन में एटा पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्यवाई करते हुए हरियाणा से तस्करी कर मैनपुरी लाई जा रही ट्रक में लदी 600 पेटी अवैध देशी शराब बरामद की है। जिसकी कीमत बाजार में लगभग 25 लाख रुपये बताई जा रही है।

अरुणाचल प्रदेश की हाई ब्राण्ड की हो रही थी तस्करी

  • बताया जा रहा है कि शराब तस्कर ट्रक में अरुणाचल प्रदेश की 600 पेटी मिलेनियम हाई ब्राण्ड की अवैध देशी शराब को हरियाणा से तस्करी कर मैनपुरी ले जा रहे थे तभी पुलिस को मिली सूचना के बाद थाना पिलुआ पुलिस और स्वाट टीम ने सूचना पर चैकिंग के दौरान थाना पिलुआ क्षेत्र के एनएच-91 हाइवे के पास भदवास बॉर्डर पर घेराबंदी करते हुए हाई ब्राण्ड की महंगी 25 लाख की अवैध देशी शराब बरामद कर ली ।
  • सूत्रों की माने तो ये अवैध शराब आगामी आम चुनाव में सपलाई करने के लिए मैनपुरी ले जाई जा रही थी। वही एसएसपी का कहना है कि गिरफ्तार किये गया शातिर शराब तस्कर विश्वजीत पुत्र बीजन सिंह निवासी पकरीगुडी,जलपाईगुडी, पस्चिमी बंगाल प्रान्त के बताया जा रहा है |
  • पुलिस के संज्ञान में दो तस्कर फोजी और छोटू जो कि मैनपुरी का बताया जा रहा है। ये तस्कर लम्बे समय से अवैध शराब की तस्करी में लिप्त है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किये गये शराब तस्कर से पूछताछ कर अवैध शराब के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
  • वही एसएसपी अशीष तिवारी ने पुलिस टीम को 20,000/ रुपये  से पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।