Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कोरोना से दुनियाभर में एक दिन में इतने हजार मौतें, मरने वालों का आंकड़ा इतने हजार के हुआ पार

कोरोना वायरस ने दुनियाभर के देशों में हाहाकार मचा रखा है. कोरोना से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, साथ ही संक्रमण के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. भारत में भी कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं. भारत में अब तक कोरोना से 1,998 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 58 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले बुधवार को सामने आए.

बुधवार को यहां कोविड-19 को 601 लोगों की जांच कोरोना पॉजिटिव आई. वहीं बुधवार को मौत 23 लोगों की मौत भी हुई. जो भारत को किसी बड़े खतरे की ओर इशारा कर रहा है. दरअसल, देशभर में लॉकडाउन के बावजूद कुछ लोग कोरोना वायरस के खौफ से बेपरवाह होकर उसका उल्लंघन कर रहे हैं जो देशभर में बढ़ते मामलों की वजह माना जा रहा है. इसके अलावा दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात ने भी देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़ा दिए हैं.

उधर दुनिया का सबसे ताकतवर देश अमेरिका कोरोना से बुरी तरह से पस्त हो गया है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अमेरिका में बीते एक दिन में सबसे अधिक 1,049 मौतें हुई हैं. इसी के साथ अमेरिका में मरने वालों की संख्या 5,110 हो गई है.

वहीं इस दिन कोरोना संक्रमण के कुल 26,473 मामले भी सामने आए हैं. अब अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 215,175 हो गई है. ये संख्या दुनियाभर में आए कोरोना के कुल मामलों की एक चौथाई के करीब है. बता दें कि दुनियाभर में अब तक 935,957 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें में से 47,245 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, 194,286 लोग इलाज के बाद ठीक भी हो चुके हैं.

मरने वालों की संख्या के मामले में इटली के हालात सबसे खराब है. इटली में अब तक कुल 110,574 मामले सामने आए हैं, इनमें से 13,155 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं स्पेन भी कोरोना महामारी से बुरी तरह से पस्त हो गया है. स्पेन में भी कोरोना संक्रमण के आंकड़े एक लाख की संख्या को पार कर गए हैं. यहां अब तक 104,118 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, इनमें से 9,387 लोगों की मौत हो चुकी है. स्पेन में बुधवार को कुल 923 लोगों की जान गई.

उधर चीन की हालत स्थिर बनी हुई हैं यहां अब तक कुल 81,554 मामले सामने आए हैं और 3,312 लोगों की मौत हुई है. जर्मनी में भी कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां अब तक 77,981 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और 931 लोगों की मौत हो गई है. वहीं फ्रांस में अब तक कोरोना के कुल 56,989 मामले सामने आए हैं. यहां अब तक 4,032 लोगों की मौत हो चुकी है. ईरान में भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं यहां अब तक 47,593 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं इनमें से 3,036 लोगों की मौत हो चुकी हैं.

इसके अलावा इंग्लैंड भी कोरोना वायरस से बुरी तरह से टूट गया हैं इंग्लैंड में कोरोना के अब तक कुल 29,474 मामले सामने आए हैं और 2,352 लोगों की मौत हो चुकी है. स्विटजरलैंड और तुर्की हालातों को संभाले हुए है लेकिन यहां भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. स्विटजरलैंड में अब तक कोरोना के 17,768 मामले सामने आ चुके हैं और 488 लोगों की मौत हो गई है. वहीं तुर्की में 15,679 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं वहीं 277 लोगों की मौत हो चुकी है.

बेल्जियम, नीदरलैंड्स और ऑस्ट्रिया के भी हालात कुछ ठीक नहीं हैं. बेल्जियम में जहां 13,964 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं वहीं 828 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं नीदरलैंड्स में अब तक कोरोना के 13,614 मामले सामने आए हैं और 1,173 लोगों की मौत हो चुकी है.

वहीं ऑस्ट्रिया में भी 10,711 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और 146 लोगों की मौत हो चुकी है. दक्षिण कोरिया औ कनाडा में भी कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जहां दक्षिण कोरिया में अब तक 9,976 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं वहीं 169 लोगों की मौत भी हो चुकी है. वहीं कनाडा में 9,731 लोगों को कोरोना हो गया है इनमें से 129 लोगों की मौत हो चुकी है.

चीन के वुहान शहर से फैला कोरोना वायरस अब तक दुनियाभर के 203 देशों को अपनी जद में ले चुका है और अब तक 47 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले चुके हैं वहीं नौ लाख से ज्यादा लोग इस जानलेवा वायरस की गिरफ्त में आ गए हैं. दुनिया के सामने भारत, अमेरिका, इटली और स्पेन को लेकर सबसे बड़ी चुनौती हैं. क्योंकि जहां भारत में दुनिया में सबसे अधिक जनसंख्या है वहीं अमेरिका में कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं.

इससे ये चिंता सताना लाजिमी है कि अगर भारत में कम्युनिटी ट्रांसफर यानी लोगों से लोगों के बीच अगर कोरोना वायरस का संक्रमण पहुंचता है तो ये भारत के लिए ही नहीं बल्कि दुनियाभर के देशों के लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकता है.