Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

तो इस वजह से सुहाग रात में खाया जाता है पान…

जैसा की हम सभी जानते हैं की पान खाने के बाद लोगों की पहली पसंद होती है, ज्‍यादातर लोग सुगंधित सांसों और माउथ फ्रेशनर के लिए पान खाना पसंद करते हैं लेकिन आपको ये जानकर आश्‍चर्य होगा कि सेक्‍स लाइफ में भी पान फायदेमंद होता है…

पान खाने से सेक्‍स लाइफ को बेहतर बनाया जा सकता है,  पान को बनाने में जिस सुपारी का प्रयोग किया जाता है वह कामोत्तेजक होती है,  इसी वजह से पहले के ज़माने में रात को पति को पान खिलाने की परंपरा थी, उस समय सुहसगरात से पहले दूल्‍हे को पान खिलाया जाता था.

तो इस वजह से सुहागरात से पहले खिलाया जाता है पान

पान को बनाने में जब सुपारी, चूना, लौंग और गुलकंद डाला जाता है वो पूरे शरीर को बहुत फायदा पहुंचाता है, इससे पाचन शक्‍ति तो बढ़ती ही है साथ ही कामोत्तेजना में भी वृद्धि होती है और प्रजनन क्षमता बेहतर बनती हैं.

गुलकंद दिनभर की थकान को दूर कर देता है और शरीर में एनर्जी भर देता है..

सुहागरात पर पान खाने के अलावा केसर वाला दूध पीने का भी रिवाज़ है, कामसूत्र के संकेतों के अनुसार दूया में सौंफ का ताजा रस, शहद, नघपान और चीनी मिला दिया जाए तो ये ऊतकों को मजबूती देता है.

दूध में प्रोटीन होता है जो टेस्‍टेस्‍टेरॉन और एस्‍ट्रोजन हार्मोन बनाने में मदद करता है,  ये दोनों ही सेक्‍स हार्मोन हैं. इस वजह से सुहागरात से पहले दूल्‍हे को दूध दिया जाता है…