Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बरसात के मौसम में स्नैक्स हो जाते हैं खराब तो करें ये काम, हमेशा रहेंगे ताजा Tips To Store Snacks In Rainy Season From Moisture– News18 Hindi

[ad_1]

Protect Snacks In Rainy Season : बरसात (Monsoon) के मौसम में चाय के साथ कुरकुरा स्‍नैक्‍स (Snacks) खाने का मजा ही कुछ और है. बारिश जहां हुई, सब मिलकर चाय और नाश्‍ते का प्‍लान बनाते हैं लेकिन जब किचन से नमकीन निकालते हैं तो सारा मजा किरकिरा हो जाता है. आखिर हो भी क्‍यों नहीं, किचन में रखे स्‍नैक्‍स ना तो कुरकुरे रहते हैं और ना ही स्‍वाद में बेहतर. ऐसे में हमें यह जानना जरूरी है कि हम ऐसा क्‍या करें कि बरसात के मौसम में भी ये स्‍नैक्‍स ताजा और स्‍वादिष्‍ट बने रहें. दरअसल मॉनसून में ह्यूमिडिटी बढ जाती है और मसाला, खाने पीने की चीजें खराब होने लगती हैं. ऐसे में इन्‍हें स्‍टोर करने के लिए कुछ बातों (Tips) को ध्‍यान में रखना बहुत जरूरी है. तो आइए जानते हैं कि नमकीन या किसी भी तरह के स्‍नैक्‍स को बरसात के मौसम में ताजा रखने के लिए क्‍या किया जा सकता है.

1.शीशे के जार का करें प्रयोग

बरसात के दिनों में प्‍लास्टिक के डब्‍बे की जगह अगर शीशे के जार में स्नैक्स को रखा जाए तो ये अधिक दिनों तक बचे रहते हैं.  ऐसे में अगर आप खाने पीने के लिए नमकीन, भूजा या किसी भी तरह के स्‍नैक्‍स को प्लास्टिक बॉक्स की बजाए शीशे के जार में स्‍टोर करें तो ये अधिक दिनों तक बचे रहेंगे.

इसे भी पढ़ें : सोकर उठने के बाद आंखें दिख रही हैं फूली हुईं, तो सूजन को ऐसे करें दूर

2.नमी से रखें दूर

नमकीन को अगर आप नमी वाली जगह पर रखती हैं तो आज ही इसे यहां से हटाएं. ऐसा करने से इनमें फंगस हो सकते हैं. इन्‍हें हमेशा हवादार जगह पर रखें.  इन्‍हें फर्श पर रखने की जगह कैबिन या फिर खिड़की आदि पर रखें.

3.धूप से बचाएं

बरसात के मौसम में नमकीन को ख़राब होने से बचाने के लिए कई लोग इसे धूप में रख देते हैं.  ऐसा बिल्‍कुल ना करें. अगर आप धूप में नमकीन को रखना चाहती हैं तो डिब्बे को खोलकर न रखें.

4.जार अधिक देर तक खुला न रखें

आप जब भी जार से नमकीन या किसी तरह का स्‍नैक्‍स  निकालें तो उसे अच्छे से ज़रूर बंद करें.

इसे भी पढ़ें : बालों को प्रॉब्‍लम फ्री रखने के लिए इस तेल का करें इस्‍तेमाल, जानें इसके फायदे

इन बातों का भी रखें ख्‍याल

-एक ही जार में मिक्स नमकीन को रखने से बचें.

-आप नमकीन को किसी प्लास्टिक में रखकर भी जार में रख सकते हैं.(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]
Source link