Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

श्याम मुरारी संस्थान ने केलनिया मंदिर में लगाया वाटर कूलर

सिरसा।।((सतीश बंसल ) श्याम मुरारी नि:स्वार्थ सेवा संस्थान द्वारा ग्राम केलनिया मोड़ पर स्थित श्री सालासर बाला जी धाम में वाटर कूलर लगा कर शीतल जल सेवा शुरू की गई। संस्थान के अध्यक्ष सुमन मित्तल ने बताया कि इसके लिए आर्थिक सहयोग स्व: शकुंतला देवी की पुण्य स्मृति में उनकी पुत्रवधु गीता देवी और सुपुत्र पवन मित्तल द्वारा दिया गया। इस वाटर कूलर से मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं और आने जाने वाले राहगीरों को भयंकर गर्मी में पीने हेतु ठंडा जल 24 घंटे उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि गर्मी में प्यासे लोगों को ठंड जल पिलाना सब से बड़ा पुण्य कार्य है।

और उनकी संस्था द्वारा नगर और आस पास क्षेत्र में कई वाटर कूलर स्थापित किए गए हैं। कार्यक्रम में पवन मित्तल, अध्यक्ष सुमन मित्तल, संरक्षक सुभाष वर्मा, विश्व बंधु गुप्ता, कोषाध्यक्ष एस एस जोत, पंकज मित्तल, मनोज मित्तल, नरेश धमीजा, राजन ग्रोवर तथा अन्य समिल्लित हुए। संस्थान द्वारा पवन मित्तल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। ग्रामीणों ने इस सेवा के लिए धन्यवाद करते हुए कहा कि वाटर कूलर से इस क्षेत्र में ठंडे पानी की कमी की समस्या खत्म हो जाएगी। अंत में प्रशाद वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।