Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सावन कॉलोनी में सीवरेज का टैंक धंसा,समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो उतरेंगे सड़कों पर

सिरसा

सावन कॉलोनी में पिछले कई सालों से सीवरेज सिस्टम नहीं होने के कारण यहां
के बाशिंदों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सीवरेज सिस्टम नहीं होने के कारण लोगों ने वैकल्पिक
शौचालय बनाए हुए हंै। शनिवार को कॉलोनी निवासी लखनलाल शाह के घर के आगे बनाया गया टंैक अचानक
धस गया, जिसके कारण साथ लगती दीवार के गिरने के कारण कभी भी हादसा हो सकता है। बड़ी बात ये है कि
2012 में हाईकोर्ट ने इस कॉलोनी को अप्रूव्ड दिखाया था। सरकार व अधिकारी हाइकोर्ट के आदेशों की भी अवहेलना
कर रहे हंै। लखनलाल शाह, निर्मल सिंह, जयवीर सिंह, शिशपाल, रामकुमार, रामस्वरूप ने संयुक्त रूप से बताया
कि करीब 20 साल पूर्व यह कॉलोनी बनी थी। उन्होंने बताया कि वे सरकार को सभी प्रकार के टैक्स भी दे रहे हंै,
लेकिन उसके बावजूद भी उन्हें मूलभूत सुविधाएं मुहैया नहीं करवाई जा रही है। उक्त कॉलोनी में अधिकतर मध्यम


वर्गीय कर्मचारी व कुछ जमींदार भी रहते हंै। उन्होंने बताया कि समस्या को लेकर वे पूर्व में सीएम मनोहर लाल,
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, सिरसा के विधायक गोपाल कांडा को इस संबंधी कई बार लिखित व मौखिक रूप से
अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन अभी तक समस्या जस की तस बनी हुई है। उन्होंने बताया कि सीवर बैठने से
कभी भी हादसा हो सकता है, इसलिए प्रशासन को चाहिए कि समस्या पर तुरंत संज्ञान लेकर इसका समाधान करे।
लखनलाल शाह ने बताया कि सीवर बैठने से उसे हजारों रुपए का नुकसान हुआ है और अन्य लोगों के साथ भी इस
प्रकार की घटनाएं हो सकती है। उन्होंने प्रशासन को चेताते हुए कहा कि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे

सड़कों पर आने को मजबूर होंगे और इस दौरान अगर कोई अप्रिय घटना होती है तो उसके लिए शासन-प्रशासन
दोनों जिम्मेदार होंगे।