Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

शेयर बाजार में लगातार दूसरे गिरावट, सेंसेक्स 591 अंक फिसला

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी कमजोरी बनी रही। पॉजिटिव सेंटीमेंट्स के बल पर भारतीय शेयर बाजार ने आज मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत जरूर की, लेकिन मुनाफावसूली के दबाव की वजह से शेयर बाजार लगातार लुढ़कता चला गया। बाजार में बिकवाली दबाव इस कदर था कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स अपने टॉप लेवल से 591.52 अंक तक फिसल गया। निफ्टी ने भी आज के टॉप लेवल से 180.55 अंक तक का गोता लगाया।

आज सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 143.45 अंक की तेजी के साथ 52,995.72 अंक के स्तर पर खुला। बाजार खुलने के बाद कुछ ही मिनट में तेजी दिखाते हुए सेंसेक्स 53 हजार का स्तर पार करके 53,024.70 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बाजार पर मंदड़ियों का कब्जा हो गया जिसके कारण मुनाफावसूली के दबाव में बाजार में जोरदार बिकवाली का दौर शुरू हो गया। लगातार हो रही बिकवाली के कारण सेंसेक्स दोपहर 1 बजे तक आज के टॉप लेवल से 591.52 अंक गिरकर 52,433.18 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इस स्तर पर पहुंचने के बाद कुछ खरीदारी भी शुरू हुई, जिसके कारण सेंसेक्स में मामूली बढ़त की स्थिति भी बनी। लेकिन लिवाली की कोई भी को कोशिश शेयर बाजार को दोबारा हरे निशान में वापस नहीं ला सकी। अंत में सेंसेक्स ने 0.52 फीसदी की कमजोरी दिखाते हुए 273.51 अंक की नरमी के साथ 52,578.76 अंक के स्तर पर अपने कारोबार का अंत किया।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी आज 36.05 अंक की मजबूती के साथ 15,860.50 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार शुरू होते ही निफ्टी भी ओपनिंग लेवल से 21.05 अंक और कल की तुलना में 57.10 अंक की तेजी दिखाते हुए 15,881.55 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन निफ्टी की इस तेजी पर मंदड़ियों ने ब्रेक लगा दिया। मंदड़ियों के हावी होते ही निफ्टी ने भी गोता लगाना शुरू कर दिया, जिसके कारण दोपहर 1 बजे तक निफ्टी आज के टॉप लेवल से 180.55 अंक गिरकर 15,701 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद बाजार में खरीदारी की स्थिति भी बनी, जिससे निफ्टी के स्तर में कुछ सुधार हो सका लेकिन ये सुधार भी निफ्टी को हरे निशान में नहीं ला सका। इस खरीददारी के कारण सिर्फ इतना ही हो सका कि निफ्टी की कमजोरी में मामूली कमी आई। इस कारण ये सूचकांक 78 अंक गिरकर 15,746.45 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

आज के कारोबार में लार्जकैप के साथ ही मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में भी बिकवाली का दबाव बना रहा। जिसकी वजह से निफ्टी मिडकैप इंडेक्स ने 0.43 फीसदी की ओर स्मॉल कैप इंडेक्स ने 0.02 फीसदी की कमजोरी के साथ आज के कारोबार का अंत किया। आज शेयर बाजार को फार्मास्यूटिकल सेक्टर ने करारा झटका दिया। निफ्टी का फार्मा इंडेक्स आज के कारोबार के दौरान 4.33 फीसदी लुढ़क कर बंद हुआ। निफ्टी के बारह में से नौ सेक्टोरल इंडेक्स आज कमजोरी दिखाते हुए लाल निशान में बंद हुए। दूसरी ओर तेजी दिखाने वाले तीन इंडेक्सों में से मेटल इंडेक्स ने 1.46 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स ने 0.38 फीसदी और फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स ने 0.04 फीसदी की तेजी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज के कारोबार के दौरान एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, जुबिलेंट फूड, डीएलएफ, अपोलो हॉस्पिटल, एबॉट इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट, गोदरेज कंज्यूमर, डिवीज लैब, टाटा कंज्यूमर, अपोलो हॉस्पिटल, बजाज फिनसर्व, टॉरेंट फार्मा, एसीसी, डी-मार्ट और अंबुजा सीमेंट के शेयर 52 सप्ताह के सर्वोच्च स्तर तक पहुंचे। हालांकि बाजार में बिकवाली के दबाव की वजह से ये शेयर अपने 52 सप्ताह के सर्वोच्च स्तर पर टिक नहीं सके। इनमें से डिवीज लैब ने तो ढाई फीसदी से ज्यादा गिरकर अपने आज के कारोबार का अंत किया।

आज के कारोबार में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 4.32 फीसदी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 2.65 फीसदी, टाटा स्टील 2.52 फीसदी, बजाज फिनसर्व 2.09 फीसदी और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) 1.57 फीसदी की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी तरफ डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज 10.49 फीसदी, सिपला 3.94 फीसदी, एक्सिस बैंक 3.25 फीसदी, अडाणी पोर्ट्स 2.87 फीसदी और डिवीज लैब 2.64 फीसदी की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर की सूची में शामिल हुए।