Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

गिरावट के साथ बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 10,900 के नीचे आया

नई दिल्‍ली। सप्‍ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्‍स 80.32 अंकों की गिरावट के साथ 36, 644, 42 और नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 3.25 अंकों की बढ़त के साथ 10, 847.90 पर बंद हुआ।
निफ्टी के 50 शेयरों में से 34 हरे और 16 लाल निशान पर करोबार कर बंद हुए। सेंसेक्‍स के 30 में से 18 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्‍स 96.97 अंकों की बढ़ोतरी के साथ खुला, जबकि नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 16.3 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 10,860, 95 पर खुला। साथ ही एनएसई पर 11 में से 5 सेक्टर इंडेक्स फायदे में रहे, जबकि मेटल इंडेक्स में सबसे ज्यादा 2.6 फीसदी तेजी आई। दूसरी ओर रिएलिटी इंडेक्स सबसे ज्यादा 1.8 फीसदी नुकसान में रहा।