Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

स्काउटिंग से होता है बच्चों का सर्वांगीण : अजय सिंह तोमर -उपायुक्त ने कैंप मेंं भाग ले रहे स्काउट्स एवं गाइड्स को किया संबोधित।

सिरसा, 28 मई।।(।(सतीश बंसल ) उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि विद्यार्थी जीवन मेंं भारत स्काउटï्ïस एवं गाइड्ïस से जुडकऱ बच्चोंं का शारीरिक, मानसिक व आध्यात्मिक विकास होता है। इससे बच्चोंं को सेवा भाव व अनुशासन की सीख मिलती है और उनका सर्वांगीण विकास होता है। स्काउटिंग से बच्चे कठिन मेहनत, राष्ट्रभक्ति की भावना, साहसिक गतिविधियां व आत्मनिर्भर बनना सीखते हैं, जो आजीवन उन्हें आगे बढ़ाने मेंं मददगार साबित होती हैं।
उपायुक्त शुक्रवार को द हरियाणा स्टेट भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की जिला एसोसिएशन सिरसा के तत्वावधान में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा में आयोजित चार दिवसीय तृतीय सोपान कैंप के तीसरे दिन स्काउट्स एवं गाइड्स को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही खुशी की बात है कि इस स्कूल के स्काउट्स एवं गाइड्स ने राष्ट्रपति से अवार्ड प्राप्त किया है। उन्होंने इस अवसर पर विभिन्न उपलब्धियों के लिए प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत भी किया।

द हरियाणा स्टेट भारत स्काउट्स एंड गाइड्स जिला एसोसिएशन सिरसा के द्वारा लगाए जा रहे तृतीय सोपान कैंप का आज विधिवत रूप से समापन हो गया। यह कैंप 25 मई से 28 मई तक राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा में जिला मुख्य आयुक्त व जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार बिश्नोई के निर्देशानुसार तथा जिला सचिव सुखदेव सिंह,डी०ओ०सी०स्काउट इंद्रसेन,डी०ओ०सी०गाइड उषा गुप्ता,डी०ओ०सी०कब बुलबुल मंजू बाला सैनी,संयुक्त सचिवअजय सिंह व सह सचिव लखविंदर सिंह के मार्गदर्शन में लगाया गया जिसमें सिरसा व चोपटा ब्लॉक के कुल 230 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।कैंप के अंतिम दिन करवाई गई सभी गतिविधियों जैसे-झंडा फहराना,गांठे लगाना,प्राथमिक सहायता,बी पी सिक्स,प्रार्थना,झंडा गीत नियम प्रतिज्ञा,सेल्यूट,मोटो आदि का मूल्यांकन किया गया और अंत में सर्व धर्म प्रार्थना के साथ कैंप का समापन किया गया। इसी प्रकार ओढां ब्लॉक का कैंप सिकंदर सिंह व तरसेम सिंह के नेतृत्व में पिपली में,डबवाली ब्लॉक का कुलविंदर सिंह व शिशुपाल के नेतृत्व में कालूआना में, ऐलनाबाद का कुलदीप व नीरज कांडा के नेतृत्व में ये कैंप संपन्न हुए। सिरसा में उषा गुप्ता की देखरेख में स्टाफ सदस्यों जगदीश चांदोरा,पवन कुमार,सुनील कुमार,सरबजीत कौर ने बड़े ही प्रभावशाली व मनोरंजक तरीके से तृतीय सोपान का सिलेबस करवाया। कैंप के दौरान विभिन्न विद्यालयों से आए हुए स्काउट्स व गाइड्स के साथ सुशील पुरी, मुकेश, विनोद कुमार,सावित्री शर्मा, मंजू टोहाना,सुनीता,मोनिका धींगड़ा, सुनीता देवी,मनजीत कौर,सरिता,सरला देवी,सरोज,मिकी माचरा, सुमन आदि उपस्थित रहे।विद्यालय की प्राचार्या जसबीर कौर व रेंजर्स का इस कैंप को संपन्न करवाने में विशेष योगदान रहा।