Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

खुशखबरी! अब मोबाइल करप्ट हो जाने या हैक हो जाने पर मिलेगा INSURANCE क्लेम

हर समय अपने लैपटॉप या कंप्यूटर अचानक हैक हो जाए डाटा करप्ट हो जाने वाले यूजर के लिए अच्छी खबर है. कि ऐसे में आपका बड़ा नुकसान हो सकता है क्योंकि आपका डेटा लॉस्ट हो जाएगा.

हालांकि इसका भी एक हल है. जी हां, दरअसल SBI जनरल इंश्यारेंस कंपनी ने साइबर डिफेंस बीमा लांच किया है. बता दें कि यह बीमा आपके डाटा के खोने, जैसे कई रिस्क को कवर करता है

इतना ही नहीं हैकिंग के दौरान व्यापार में नुकसान हो जाने से. इस प्लान मे आपको अपने डाटा के खो जाने से होने वाली परेशानी मे सुरक्षा मिलेगी.

छोटी कंपनियां या छोटे बिजनेस की जरूरतें करेगा पूरी 

प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपनी ने अपने बयान मे कहा है कि शुरूआती फेस में यह बीमा उत्पाद छोटी कंपनियां या छोटे बिजनेस की जरूरतें पूरा करेगा. बाद में इसे बड़ी कंपनियों के लिए भी तैयार किया जाएगा. बता दें कि इस बीमा में हैकिंग के हमले, आपकी पहचान संबंधी डाटा की चोरी व संवेदनशील जानकारी के सार्वजनिक होने से बिजनेस में आने वाली परेशानी भी शामिल है.

Reinsurance के प्रमुख श्री सुब्रमण्यम बी. के मुताबिक एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने मौजूदा प्रोडक्ट साइबर सिक्योरिटी को मजबूत करने की दिशा में एक ठोस कदम है.उन्होंने कहा कि इस उत्पाद के माध्यम से साइबर हमलों की घटना के बाद, ग्राहकों को दी जाने वाली किसी भी जरूरी सेवाओं को भी तुरंत पेश किया गया. साइबर बीमा बिक्री पर कुल प्रीमियम 200 करोड़ रुपये के करीब है. अगले कुछ वर्षों में अनुमान के मुताबिक, यह 400 रुपये तक पहुंच सकता है.