Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

SBI ने कर्मचारियों से कहा-मीटिंग के दौरान डकार न लें, खराब लगता है

खाने के बाद डकार लेना बेहद आम चीज है लेकिन कई बार यही डकार शर्मिंदगी की वजह बन जाती है। यही बात स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने कर्मचारियों को कही है। खबरों के अनुसार देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने अपने कर्मचारियों को तीन पेज का सर्कुलर जारी कर कहा है कि वा मीटिंग और अन्य लोगों के बीच डकार न लें। यह खराब लगता है।

बैंक ने अपने कर्मचारियों को एक सर्कुलर जारी कर ड्रेस कोड, ग्रूमिंग टिप्स और सोशल एटीकेट का पालन करने के लिए कहा है। यह सर्कुलर शनिवार को जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि दफ्तर का डेकोरम बनाए रखने के लिए कर्मचारियों को मॉडल ड्रेस कोड का पालन करने के लिए कहा है।

साथ ही इसमें यह भी कहा गया है कि कर्मचारी अपने निजी हाइजीन का भी ख्याल रखें और मुंह की बदबू के अलावा शरीर की दुर्गंध से भी दूर रहें। इसके अलावा सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि बैंक कर्मचारी किसी भी मीटिंग में डकार लेने से बचें क्योंकि यह बेहद चिढ़ाने वाला होता है।