Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

हर्षोल्लास से मनाई गई लाला लाजपत राय की जयंती, याद में अग्रवाल पार्क में लगाए पौधे

सिरसा

शेर-ए- पंजाब वैश्य पुरोधा व आज़ादी के क्रांतिकारी लाला लाजपत राय की जयंती बड़े हर्षोल्लास से मनाई गई व उनकी याद में पौधारोपण किया गया। गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रदेश अध्यक्ष राजीव जैन जी के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में जिला सिरसा इकाई स्तर पर लाला जी की जन्म जयंती का आयोजन अग्रवाल पार्क में आयोजित किया गया। सभी सम्मानित सदस्यों ने कार्यक्रम में अवश्य पधार कर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी व उनकी याद में बहुत ही सुन्दर पौधे रोपित करके पौधारोपण भी किया गया।इस मौके पर उपाध्यक्ष कीर्ति गर्ग ने बताया कि लाला लाजपत राय जी के आदर्शों पर चलकर आज फिर समाज को आगे बढ़ाने के लिए

एकता का होना बहुत जरूरी है। पहले अपने आप से शुरूआत करनी होगी।जिस तरह लाला जी के लाल-बाल-पाल से अंग्रेजी प्रशासन कांप जाता था।आज की बुराइयों को दूर करने के लिए भी ज्यादा से ज्यादा निस्वार्थ संगठनों की जरूरत है।जो कि हम सब का ध्येय होना चाहिए।इ‌स मौके पर जिला महामंत्री मक्खन लाल गोयल, पुरुषोत्तम गोयल,जी.डी मितल, सुशील गुप्ता, संजय गोयल,वेद भूषण गर्ग, गोपाल कृष्ण अग्रवाल,वेद मैहता, विजय बंसल, कपिल सरावगी,दीपक नड्डा, अशोक कामरा, कृष्ण गोयल,रमेश गुप्ता,बलराज गोयल,हर्ष मरोदिया,आकाश चाचाण,हर्ष मित्तल, सुनील नागपाल, गुलशन गर्ग, राहुल भारद्वाज,नरेश चौधरी व माली पोला राम उपस्थित रहे।