Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

लखनऊ में समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने सोमवार की शाम मुख्यमंत्री योगी से कि मुलाकात

लखनऊ में समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने सोमवार की शाम मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात की। ये मुलाकात करीब 22 मिनट तक चली। रामगोपाल यादव इटावा और मैनपुरी के विकास कार्यों को लेकर मुलाकात करने गए थे क्षेत्र में कई ऐसी योजनाएं हैं जो रुकी हुई हैं, इसी समस्या को लेकर सपा नेता ने सीएम योगी से मुलाकात की।

मिली जानकारी के अनुसार दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हुई है। यहां मुख्‍यमंत्री योगी के पांच कालीदास मार्ग स्थित आवास पर दोनों नेताओं के बीच बैठक में क्या बातचीत हुई, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई। राज्‍यसभा सदस्‍य राम गोपाल यादव (76) समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा हैं और दोनों के बीच अच्छे संबंध हैं। रामगोपाल यादव समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी से मिलने आए थे। सूत्रों के मुताबिक, कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न के मामले में मुलाकात करने आए थे।

सपा नेता रामगोपाल और सीएम योगी के बीच अकेले में एक घंटे तक चली मुलाकात। अलीगंज के पूर्व विधायक रामेश्वर यादव और उनके भाई जोगिंदर यादव के मामले में रामगोपाल यादव सीएम से मिले हैं। एटा के कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न को लेकर भी सीएम योगी से चर्चा हुई है। इन दोनों भाइयों को 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा से टिकट मिला था। रामेश्वर यादव को अलीगंज से टिकट मिला था, जोगिंदर यादव को एटा से। रामेश्वर और जोगिंदर यादव के बारात घर को प्रशासन ने तोड़ा था। साथ ही रामेश्वर और जोगिंदर यादव की ईंट भट्टे में पानी डालने का आरोप भी लगा था।