Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

रूपावास स्कूल लीगल लिट्रेसी प्रतियोगिता में खंड स्तर पर रहा प्रथम

सिरसा।(सतीशबंसल)  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रूपावास के विद्यार्थियों को खंड स्तर पर
आयोजित लीगल लीट्रेसी प्रतियोगिता में 8 विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में से 8 प्रतिस्पर्धाओं में विजेता रहने पर
विद्यालय स्टाफ  द्वारा सम्मानित किया गया।

विद्यालय के प्रवक्ता डा. कृष्ण ढाका ने बताया कि खंड नाथूसरी चोपटा स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल मे लीगल लीट्रेसी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें रावमावि रूपावास विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में से पांच में प्रथम, एक में द्वितीय व दो में तृतीय स्थान प्राप्त करके खंड स्तर पर प्रथम रहा। डिम्पल व अंतिम ने वाद-विवाद में प्रथम स्थानए आरजु पॉवर पॉइंट में प्रथम स्थान,
कल्पना डॉक्यूमेंटरी फिल्म मेकिंग मे प्रथम स्थान, उन्नति ने कविता वाचन मे प्रथमए पारुल ने निबंध में प्रथम
स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा स्लोगन में सुमन ने द्वितीय स्थान, मोनिका ने स्पीच में तृतीय स्थान व
जगदीप, स्नेहा और गायत्री ने प्रश्नोत्तरी में तृतीय प्राप्त किया। विद्यालय के प्रिंसिपल रघुबीर शर्मा ने विद्यार्थियों
को पुरस्कार देकर सम्मानित किया व उनकी हांैसला अफजाई की। इस अवसर पर प्राचार्य ने विद्यार्थियों को
पढ़ाई के साथ-साथ पाठ्य-सहगामी गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। स्कूल स्तर
पर लीगल लीट्रेसी के इंचार्ज संतलाल वर्मा व लिपिक अमित बंसल का इसमें विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर
विद्यालय के प्रवक्ता प्रताप सिंह ढुकिया, धर्मवीर भाटिया, पंकज शर्मा, प्रवीन मंडल, कृष्ण लाल, योगेश कुमार,
भूप सिंह ज्याणी, विशाल बागड़ी, कृष्ण सैनी, पाली राम, रविंद्र कुमार, सुनील कुमार, पूजा देवी अध्यापक, विकास
शर्मा, नीरज, रामचंद्र, सरोज देवी व अन्य स्टाफ  सदस्य भी मौजूद रहे ।