Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

योगी सरकार ने विधानसभा में 13 हजार 594 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट किया पेश

 

 

लखनऊ। प्रदेश की योगी सरकार ने मंगलवार को विधानसभा में अपना तीसरा अनुपूरक बजट पेश किया। वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए 13 हज़ार 5 सौ 94 करोड़ 87 लाख रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया। बजट पर बुधवार को चर्चा होगी।

इस बार का अनुपूरक बजट पिछले दो बार से बड़ा है। योगी आदित्यनाथ सरकार का पहला अनुपूरक बजट वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए लगभग 11 हजार 388 करोड़ रुपये का था। वहीं, दूसरा अनुपूरक बजट वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए लगभग 8 हजार 54 करोड़ रुपये का पेश किया गया था।

प्रदेश सरकार के मुताबिक अनुपूरक बजट से पुरानी विकास योजनाओं गति मिलेगी। इसमें सिंचाई, ऊर्जा, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे सेक्टर की योजनाओं के लिए आवश्यक धन की व्यवस्था करने से लेकर बड़े प्रोजेक्ट पर ध्यान केन्द्रित किया गया है। अनुपूरक बजट पेश होने से ठीक पहले प्रदेश कैबिनेट की बैठक में बजट प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।