Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट को बॉक्स ऑफिस पर सकारात्मक प्रक्रिया मिल रही है

बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों कई फिल्में लगी हुई हैं। शाबाश मिथु, हिट द फर्स्ट केस, रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट और थॉर: लव एंड थंडर। शाबाश मिथु तो दर्शकों की उम्मीद पर खरी नहीं उतर पा रही है। महिला खिलाड़ी के जीवन पर आधारित इस बायोपिक को लोग कम पसंद कर रहे हैं। वहीं हिट द फर्स्ट केस टिकट खिड़की पर औसत कमाई कर रही है। जुग-जुग जियो, थॉर 4 और रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट की बात करें तो इनमें से थॉर अपना जलवा दिखाने में कामयाब हो रही है, वहीं रॉकेट्री और जुग-जुग जियो भी औसत कलेक्शन कर रही हैं।

तो चलिए आज की इस रिपोर्ट में हम आपको बताते हैं कि कौन सी फिल्म ने कितनी कमाई की है। आर माधवन की फिल्म रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट को बॉक्स ऑफिस पर सकारात्मक प्रक्रिया मिल रही है। दर्शकों के बीच ये फिल्म काफी पसंद की जा रही है। इस फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 40 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।