Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

उत्तरप्रदेश: मॉरीशस के पीएम प्रविंद कुमार जगन्नाथ के साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी ने शुक्रवार सुबह वाराणसी के नदेसर स्थित तारांकित होटल में पीएम प्रविंद कुमार के साथ बैठक की, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने भी होटल पहुंच कर मॉरीशस के प्रधानमंत्री से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान दोनों देशों के आधिकारिक प्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक में उत्तर प्रदेश में निवेश और व्यापार की संभावनाओं पर विचार विमर्श हुआ। बैठक के बाद सीएम योगी और प्रविंद जगन्नाथ वाराणसी एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए।

प्रविंद कुमार जगन्नाथ गुरुवार शाम परिवार के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना भी किया। बाबा विश्वनाथ की विधि-विधान से षोडशोपचार पूजन किया। इसके बाद मॉरीशस के प्रधानमंत्री जगन्नाथ बाबा के नव्य और दिव्य धाम को घूम कर देखा। वहां की भव्यता से वो खासे प्रभावित दिखे।

 

मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ ने अधिकारियों से धाम के बारे में विशेष जानकारी ली। वो क्षण काफी आकर्षक था,कलाकारों ने लोक नृत्य कर उनका बाबा भोले के दरबार में स्वागत किया। जगन्नाथ ने भी सभी का अभिवादन किया। इससे पहले, गुरुवार सुबह उन्होंने दशाश्वमेध घाट पर अपने पिता और मॉरीशस के पूर्व प्रधानमंत्री अनिरुद्ध जगन्नाथ की अस्थियों को गंगा में विसर्जित किया।

तीन दिवसीय यात्रा पर वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार : बुधवार को मॉरीशस के पीएम प्रविंद कुमार जगन्नाथ 17 सदस्यीय दल के साथ तीन दिवसीय यात्रा पर वाराणसी पहुंचे थे। एयरपोर्ट से लेकर शहर की सड़कों तथा होटल तक उनका भव्य स्वागत किया गया। यहां योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, मेयर मृदुला जायसवाल, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, कमिश्नर दीपक अग्रवाल, आईजी के सत्यनारायणा तथा अन्य अधिकारियों ने उनकी अगवानी की। एयरपोर्ट पर उनके स्वागत किया।